इंतजार खत्म, पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, ये है रूट

पटना से रांची के बीच वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ट्रायल के दौरान इस ट्रेन का परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा.

Advertisement
Vande Bharat trial run Vande Bharat trial run

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. यह इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है. 12 जून को पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का एक ट्रायल रन होगा. यह ट्रेन 12 जून को पटना जंक्शन से सुबह  06.55 बजे खुलकर 08.20 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 08.30 बजे से आगे लिए प्रस्थान करते हुए रांची पहुंचेगी. वहीं, रांची से   दोपहर 14.20 बजे खुलकर 19.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 19.10 बजे खुलकर 20.25 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रायल रन के बाद पटना से रांची के बीच वंदे भारत कब से चलेगी, इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement

रेलवे ने आम लोगों से की ये अपील

वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.  ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. रेल प्रशासन ने आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखने साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने की अपील की है.

ये रहेगा वंदे भारत के ट्रायल रन का रूट

अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी कर लेगी. इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा होगी. प्रत्येक कोच 4 अपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा. माना जा रहा है कि अगर पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायस में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आती है तो जल्द ही इसका नियमित तौर पर परिचालन शुरू किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement