हम पर पत्थर बरसते रहते हैं, आरोपियों की जमानत का विरोध नहीं करेगी सरकार: नीतीश

इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि यदि गांव में लोग भड़के नहीं होते तो हम उतर कर उनसे बात करते, लेकिन ढेले पत्थर चलने लगे. घटना की जांच चल रही है.

Advertisement
नीतीश कुमार नीतीश कुमार

अंकुर कुमार / सुजीत झा

  • ,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बक्सर के नंदन गांव में उनके काफिले पर जो ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया, उस हमले में शामिल लोगों को न पकड़ा जाये. साथ ही जो गिरफ्तार हुए है, उनकी बेल का सरकार विरोध नहीं करेगी. नीतीश कुमार पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती में बोलते हुए यह ऐलान किया. समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नंदनगांव 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. हांलाकि मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे.

Advertisement

इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि यदि गांव में लोग भड़के नहीं होते तो हम उतर कर उनसे बात करते, लेकिन ढेले पत्थर चलने लगे. घटना की जांच चल रही है. हमने डीजीपी को कहा है कि इस घटना की ठीक से जांच कीजिए. इसमें किसी की भी धरपकड़ मत कीजिए, जब तक पूरी जांच नीचे जाकर नहीं करेंगे, तब तक मत पकड़िए और जो पकड़े गए हैं, उनकी बेल के लिए सरकार के तरफ से विरोध नहीं होगा. किसी ने ढेला चला भी दिया तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. 2012 में खगड़िया में भी पत्थरों की वर्षा हुई थी लेकिन हमने कहा, छोड़ो भाई हम ही पर बरसा रहा था, बरसाने दो. मेरा वास्ता इन सब चीजों से नहीं है जो लोग दिलचस्पी रखते हैं, वह रखें और भुगतेंगे.

Advertisement

इस मामले में अबतक 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज है. मामले की जांच पटना के कमिश्नर आनंद किशोर और पटना क्षेत्र के आईजी नैय्यार हसनैन कर रहे हैं. प्रारभ्भिक जांच में ये बात सामने भी आई है कि हमला पूर्व नियोजित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement