'रास्ते से हट जाओ वरना जीप उड़ा दूंगा...', पुलिस को पूर्व JDU नेता की धमकी

पूर्णिया के पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष को उसके साथियों के साथ पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. आरोप है कि इस दौरान उसने पुलिस को धमकाया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाया गया. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों का मेडिकल करवाया गया, इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अमित सिंह

  • पूर्णिया ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बिहार में पूर्णिया के पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को उसके साथियों के साथ शुक्रवार देर रात पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. आरोप है कि इस दौरान रंजन ने पुलिस को धमकाया. कहा कि रास्ते से हट जाओ वरना स्कॉर्पियो से पुलिस की जीप को उड़ा दूंगा. 

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई कर रही है. रंजन के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सनोज कुमार सिंह और मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है, जिसमें आरोपी सवार थे.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा गुट में शामिल हो गया था रंजन

बता दें कि रंजन सिंह जदयू का नेता रह चुका है. जदयू में तकरार होने के बाद वो उपेंद्र कुशवाहा गुट में शामिल हो गया था. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा वाहन चेक किए जा रहे थे. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवाई गई. उसमें बैठे युवकों ने शराब पी रखी थी.

रंजन का जदयू से कोई लेना-देना नहीं- सुशांत

कहा कि जांच करवाने पर शराब पीने की पुष्टि भी हुई. इसके बाद मेडिकल करवाकर युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं, मामले को लेकर जदयू जिला सचिव सुशांत कुमार ने बताया कि रंजन सिंह का जदयू से कोई लेना-देना नहीं है.

सुशांत कुमार ने आगे कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का जदयू में विलय होने के दौरान उसे छात्र युवा जदयू का अध्यक्ष बनाया गया था. उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने पर उनसे जुड़े लोगों की भी विदाई कर दी गई थी. उपेंद्र की पार्टी में कैसे-कैसे लोग हैं, लोगों को ये पता चल गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement