बिहार: बाढ़ में बदमाशों ने मुखिया और ASI समेत तीन लोगों को मारी गोली, चुनावी रंजिश की आशंका

वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुखिया, एएसआई और ग्रामीण शादी समारोह से निकल रहे थे. बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते परिजन. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते परिजन.

धर्मेंद्र कुमार

  • बाढ़,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • बाढ़ में अपराधियों ने मुखिया समेत 3 लोगों को मारी गोली
  • चुनावी रंजिश की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बाढ़ में शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को गोली मार दी. गोली लगने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुखिया, एएसआई और ग्रामीण शादी समारोह से निकल रहे थे. बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वाजिदपुर रोड स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में शादी समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल, पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और एक ग्रामीण के साथ पहुंचे थे.

देर रात जैसे ही तीनों मैरिज हॉल के बाहर निकले, पहले से बाइक पर मौजूद तीन से चार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई जबकि मुखिया, एएसआई और ग्रामीण मौके पर ही गिर गए. तीनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया  कि चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका है. फिलहाल, मुखिया के परिजन से जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement