आईएएस अधिकारी के. सेंथिल कुमार की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच किया है. ये कार्रवाई राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले को लेकर हुई है. के. सेंथिल पर आठ करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. ईडी जल्द ही कई अन्य आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
बता दें, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति में फर्जीवाड़ा हुआ था. करीब 143 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति में करोड़ों की धन उगाही की गई थी. ईडी ने इसी मामले में कार्रवाई की है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में डॉ. प्रदीप के खिलाफ भी कार्रवाई की थी.
गौरतलब है कि के. सेंथिल बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव पद पर तैनात हैं. वो 1996 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक पटना नगर निगम और किशनगंज में स्वास्थ विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की स्थाई नियुक्तियों में हुई धन उगाही में आईएएस अधिकारी सेंथिल का हाथ था. इस मामले में विजिलेंस विभाग ने तफ्तीश की थी, जिसके बाद कई महत्वपूर्ण सबूत और जानकारी विजिलेंस विभाग के अधिकारियों और ईडी को मिली थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई.
रणविजय सिंह / शिवेंद्र श्रीवास्तव