Samastipur: माता के इस मंदिर में इच्छा पूरी होने पर भक्तों ने दी 288 बकरों की बलि

समस्तीपुर जिले के विघापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वास का केंद्र कई सालों से बना हुआ है. मऊ वाली मैया के नाम से प्रसिद्ध दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

Advertisement
मनोकामना देवी के रूप में प्रसिद्ध है मऊ वाली मैया. मनोकामना देवी के रूप में प्रसिद्ध है मऊ वाली मैया.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • मनोकामना देवी के रूप में प्रसिद्ध है मऊ वाली मैया
  • यहां मनोकामना पूरी होने पर दी जाती है बकरे की बलि
  • विघापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर

समस्तीपुर में ऐसा दुर्गा माता का मंदिर है जहां दूर दूर से भक्त अपनी मन्नतें मांगने इनके दरबार में आते हैं. ऐसी मान्यता है कि मन्नतें पूरी होने पर दुर्गा पूजा के अवसर पर बकरे की बलि चढ़ाई जाती है. इस बार मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने 288 बकरे की बलि रविवार को दी है. बता दें कि यहां महाअष्टमी की रात छप्पन भोग महाप्रसाद चढ़ाने और मन्नतें पूरी होने पर बलि की प्रथा है.

Advertisement

समस्तीपुर जिले के विघापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वास का केंद्र कई सालों से बना हुआ है. मऊ वाली मैया के नाम से प्रसिद्ध दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. मुरादें पूरी होने पर भक्त बकरे की बलि चढ़ाते है. क्षेत्र की सबसे पुरानी दुर्गा मंदिर होने की वजह से बासंतीय और शारदीय नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ता है.

माता दुर्गा की संगमरमर से बनी भव्य मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. बुजुर्गो की मानें तो 200 साल से ज्यादा समय से पहले से यहां माता का पूजा अराधना जारी है. मन्नतें पूरी होने पर भक्त श्रद्धालुओं व महिलाओं की भीड़ यहां महाअष्टमी और नवमी को उमड़ती है.

यहां भक्तों के द्वारा वस्त्र, आभूषण, चुनरी और प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. 2005 में जयपुर से संगमरमर की भव्य माता दुर्गा की प्रतिमा मंगवा कर स्थापित की गई थी. पुजारी विमल कुमार झा बताते है कि माता के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती है. मनोकामना देवी के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. इस बार भी काफी लोगों की मन्नतें पूरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement