बिहार: लापरवाही से हुई डॉल्फिन की मौत, लोगों ने निकाला था पानी से बाहर

बुधवार को बंसीपुर गांव के लोगों ने पानी में एक लंबा जीव तैरता देखा, जिसे देखकर कुछ लोगों ने शोर मचाया और वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाल लिया.

Advertisement
डॉल्फिन को ले जाते लोग डॉल्फिन को ले जाते लोग

परमीता शर्मा / सुजीत झा

  • लखीसराय ,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

बिहार में लापरवाही की वजह से एक डॉल्फिन की मौत हो गई. दरअसल बिहार के लखीसराय जिले के बंसीपुर गांव में लोगों के बीच उस समय खलबली मच गई जब उन्हें एक अजीबो गरीब जीव पानी में तैरता हुआ नजर आया. उसे देखकर कुछ लोगों ने उसे घड़ियाल समझ लिया तो कुछ लोगों का कहना था कि ये डॉल्फिन है. ये वाकया बुधवार करीब दस बजे बंसीपुर गांव के किऊल नदी का है.

Advertisement

दरअसल बुधवार को बंसीपुर गांव के लोगों ने पानी में एक लंबा जीव तैरता देखा, जिसे देखकर कुछ लोगों ने शोर मचाया और वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया और उसे बांधकर बंसीपुर गांव ले जाया गया.

कुछ लोगों का कहना था कि ये मछली है लेकिन कुछ लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर उसे किऊल नदी के गहरे पानी में छोड़ा, लेकिन तब तक उसे पानी से बाहर निकाले काफी देर हो चुकी थी जिसके चलते डॉल्फिन को बचाया नहीं जा सका.

शाम को लखीसराय के सूर्यनारायण घाट पर डॉल्फिन मृत अवस्था में मछुआरों को मिली. वन क्षेत्र के अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बंसीपुर नदी घाटी से ट्रैक्टर पर लादकर उसे 3 किलोमीटर दूर किऊल नदी के खैरी घाट पर पानी की तेज धार में छोड़ा गया था, लेकिन फिर भी उसकी मौत हो गई. डॉल्फिन की मौत उसे ज्यादा देर पानी से बाहर रखने की वजह से हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement