पटना में सरेआम डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

डॉक्टर अफजल अली होम्योपैथी के जाने-माने डॉक्टर थे. सुबह वह दीघा आईटीआई की तरफ से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
जांच में जुटी पुलिस जांच में जुटी पुलिस

अंजलि कर्मकार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त वह स्कूटी से घर जा रहे थे. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डॉक्टर अफजल अली होम्योपैथी के जाने-माने डॉक्टर थे. सुबह वह दीघा आईटीआई की तरफ से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर दानापुर-गांधी मैदान रोड को जामकर खूब बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. घटना की सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक डॉक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement