तेज प्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी ने बेटे का विवाह समारोह स्थल बदला

सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष का विवाह 3 दिसंबर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में होना तय हुआ था मगर तेज प्रताप की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों की वजह से अब विवाह समारोह स्थल पटना एयरपोर्ट के पास वेटरनरी कॉलेज मैदान कर दिया गया है.

Advertisement
सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप द्वारा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने और उनके बेटे की शादी में तोड़फोड़ करने की धमकी देने के बाद मोदी ने सुरक्षा कारणों से अपने बेटे के विवाह समारोह स्थल को बदलने का फैसला लिया है.

सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष का विवाह 3 दिसंबर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में होना तय हुआ था मगर तेज प्रताप की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों की वजह से अब विवाह समारोह स्थल पटना एयरपोर्ट के पास वेटरनरी कॉलेज मैदान कर दिया गया है. मोदी ने बताया कि शादी समारोह स्थल में परिवर्तन की जानकारी सभी मेहमानों को दी जा रही है.

Advertisement

मोदी ने बताया कि तेजप्रताप की धमकी के बाद उन्होंने पहले सोचा कि उत्कर्ष की शादी उप मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें आवंटित 5, देशरत्न मार्ग स्थित आवास में किया जाए मगर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अब तक यह बंगला खाली नहीं किया है.

मोदी ने बताया कि उन्होंने दूसरे विकल्प के तौर पर उत्कर्ष का विवाह विधानसभा परिषद के सभापति को आवंटित 3, देशरत्न मार्ग में करने का विचार किया मगर यह बंगला पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने खाली करने के बाद दोबारा से अवैध रूप से प्रवेश कर लिया है जिसकी वजह से तीसरे विकल्प के तौर पर उन्हें अपने बेटे की शादी समारोह स्थल में परिवर्तन करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement