बिहार: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की घर के पास मिली लाश, परिजनों ने कहा- हत्या कर शव को लटकाया

बिहार के सहरसा में एक युवक की घर के पास ही अर्धनिर्मित मकान में फंदे से लटकी हुई लाश मिली है. परिजनों ने दावा किया है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. युवक थोड़ी देर पहले ही घर से निकला था. परिजनों के मुताबिक वो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
युवक की मिली लाश युवक की मिली लाश

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

बिहार के सहरसा में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश अर्धनिर्मित मकान में लटकी हुई मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.

घटना को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि चैनपुर गांव के एक युवक की बॉडी मिली है. गांव के पास एक अर्धनिर्मित स्कूल है जिसमें उसकी लाश  गमछे से लटकी हुई मिली है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है. यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच जारी है और इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

वहीं मृतक के भाई सुभाष चंद्र झा ने बताया कि उसके भाई को किसी ने फोन कर बुलाया था. उसके बाद वो मारा गया और फिर शव को लटका दिया गया. मृतक का नाम सन्नी कुमार झा है जो सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह को करीब 10:00 बजे सन्नी खाना खाकर अपने घर चैनपुर से मंदिर के पास पहुंचा था, फिर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई कि सन्नी का शव लटका हुआ है.

बता दें कि 20 साल का सन्नी अपने नाना अमरनाथ झा के पास बचपन से ही रहता था और यहीं पर पढ़ाई करते हुए सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना के बाद मृतक के परिजन सुभाष चंद्र ने दावा किया कि उनकी हत्या कर दी गई है और शव को सूने पड़े मकान में कपड़ा से बांधकर लटका दिया गया है. उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement