बिहार के सहरसा में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश अर्धनिर्मित मकान में लटकी हुई मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.
घटना को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि चैनपुर गांव के एक युवक की बॉडी मिली है. गांव के पास एक अर्धनिर्मित स्कूल है जिसमें उसकी लाश गमछे से लटकी हुई मिली है.
उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है. यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच जारी है और इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मृतक के भाई सुभाष चंद्र झा ने बताया कि उसके भाई को किसी ने फोन कर बुलाया था. उसके बाद वो मारा गया और फिर शव को लटका दिया गया. मृतक का नाम सन्नी कुमार झा है जो सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह को करीब 10:00 बजे सन्नी खाना खाकर अपने घर चैनपुर से मंदिर के पास पहुंचा था, फिर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई कि सन्नी का शव लटका हुआ है.
बता दें कि 20 साल का सन्नी अपने नाना अमरनाथ झा के पास बचपन से ही रहता था और यहीं पर पढ़ाई करते हुए सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद मृतक के परिजन सुभाष चंद्र ने दावा किया कि उनकी हत्या कर दी गई है और शव को सूने पड़े मकान में कपड़ा से बांधकर लटका दिया गया है. उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
धीरज कुमार सिंह