बिहार: वेलेंटाइन डे पर मॉल के अंदर होटल में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट

बता दें कि बजरंग दल, शिवसेना समेत कई संगठनों ने वेलेंटाइन डे का विरोध किया था और इस त्योहार को मनाने वाले लोगों को चेतावनी दी थी.

Advertisement
वेलेंटाइन डे पर कपल से होटल में मारपीट वेलेंटाइन डे पर कपल से होटल में मारपीट

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में वेलेंटाइन डे के मौके पर मॉल में प्रेमी जोड़े से मारपीट
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप, पुुलिस ले गई थाने

वेलेंटाइन डे के मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर में मॉल में कुछ लोगों द्वारा एक जोड़े से मारपीट करने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट करने वाले शरारती तत्व वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे थे.

शरारती तत्वों ने मॉल के फूडकोर्ट में पहुंचकर जोड़े को वहां से भगाने की कोशिश की. इसी दौरान विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने जोड़े की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाकया कैद हो गया. 

Advertisement

घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मॉल की है. होटल के जीएम संजय कुमार ने बताया कि अचानक कुछ शरारती तत्व नारेबाजी करते हुए होटल में अंदर आ गए और ग्राहकों से हाथापाई करने लगे जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी.  

द ग्रैंड होटल के मैनेजर ने बताया कि हर दिन की तरह लोग फूड कोर्ट में आकर बैठे हुए थे और खाना खा रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी दौरान बजरंग दल के 8-10 लोग बाहर से आए और वो ग्राहकों को मारने पीटने लगे जिसके बाद हमने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस शरारती तत्वों को पकड़कर थाने ले गई.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement