Omicron in Bihar: बिहार में भी ओमिक्रॉन की एंट्री, दिल्ली से पटना लौटा 26 साल का युवक संक्रमित

Omicron in Bihar: कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की बिहार में भी एंट्री हो गई है. पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. दिल्ली में वो विदेश से लौटे एक रिश्तेदार से मिला था.

Advertisement
ओमिक्रॉन अब देश में तेजी से फैलने लगा है. (फाइल फोटो-PTI) ओमिक्रॉन अब देश में तेजी से फैलने लगा है. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • विदेश से लौटे रिश्तेदार से मिला था युवक
  • किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है युवक

Omicron in Bihar: कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब बिहार में भी एंट्री हो गई है. पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में युवक विदेश से लौटे अपने रिश्तेदार से मिलने गया था.

स्टेट हेल्थ सोसायटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने बिहार में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि की है. संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि युवक पिछले हफ्ते अपने रिश्तेदार से मिलने दिल्ली गया था. पटना लौटने के अगले ही दिन उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. युवक जिस रिश्तेदार से मिलने गया था, वो ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला था. जिसके बाद इस युवक का सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसमें युवक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें-- Omicron symptom: ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण आए सामने, कोरोना के पुराने वैरिएंट से बिल्कुल अलग

संजय सिंह ने बताया कि संक्रमित युवक पटना से लौटने के बाद ही होम आइसोलेशन में है. उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने के बाद किदवईपुरी को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है.

बिहार में गुरुवार को कोरोना के 132 मामले

बिहार में गुरुवार को कोरोनावायरस के नए मामले महीनों बाद 100 का आंकड़ा पार कर गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में बीते दिन कोरोना के 132 नए मामले सामने आए. राहत की बात ये रही कि 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. कोरोना के मामलों में उछाल आने से एक्टिव केसेस भी बढ़ गए हैं. महीनेभर पहले तक राज्य में एक्टिव केस 35 थे जो अब 10 गुना बढ़कर 333 हो गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement