बिहार में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 70 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. मुंगेर के एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 29 लोग स्वस्थ हुए हैं. बिहार में अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में सबसे अधिक 29 सीवान के हैं. सीवान का रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव कोरोना का केंद्र बन गया है. वहीं दूसरे स्थान पर बेगूसराय है जहां आठ केस सामने आए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में 24 घंटे बाद एक बार फिर से 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पर पहुंच गई है. जिन चार लोगों में पॉजिटिव मिले हैं उनमें 2 महिलाएं हैं जिनकी उम्र क्रमश: 35 साल और 25 साल है. वहीं एक पुरुष जिसकी उम्र 60 साल है, तीनों नालंदा के रहने वाले हैं. ये सभी दुबई से आए कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे. चौथा मरीज जो 60 साल का है वह मुंगेर का बताया जाता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बिहार में हॉटस्पॉट की बात करें तो सीवान, बेगुसराय और नवादा के बाद अब नालंदा भी रेड जोन में आ गया है. नालंदा में एक साथ तीन नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके पहले नालंदा में तीन पॉजिटिव केस मिले थे. बुधवार को तीन केस मिलने के बाद अब संख्या 6 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार नालंदा के तीन लोग, जो दुबई से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, कोरोना फ्री हो चुके मुंगेर में भी एक नया मामला समाने आया है. नालंदा में मिले पॉजिटिव मामलों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. जबकि, मुंगेर में 60 साल के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग उसकी हिस्ट्री पता करने में जुटा है.
सुजीत झा