बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुजफ्फरपुर सीजेएम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है. इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. ममता बनर्जी पर बिहारियों के अपमान करने का आरोप लगा है. बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धारा 147,148,295,295A,511 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. यह परिवाद पत्र सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज करवाया है.
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी के मुताबिक, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में चुनावी सभा के दौरान यूपी और बिहार के लोगो को टारगेट करते हुए गुंडा बताया था. इसी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाया है. मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में अब इस मामले पर आठ अप्रैल को सुनवाई होगी, जिसके बाद ही तय हो पाएगा कि इस मामले में केस दर्ज होगा या नहीं.
दरअसल नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था, मुझ पर जो हमला हुआ वह नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने नहीं किया बल्कि यूपी, बिहार से गुंडे लाए.
मिदनापुर में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.
ममता बनर्जी ने कहा कि दिन गुजरने के साथ ही बीजेपी को अहसास हो रहा है कि वो बहुत बुरी तरीके से हारने वाली है तो वे भड़का रहे हैं जबकि गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार पैसे बांट रहे हैं.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवार धन का सहारा ले रहे हैं और वे लोगों में पैसा बांट रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे (बीजेपी) सरकारी धन का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे उन्होंने BSNL जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को बेंचकर जुटाया है. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर महिला विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके घरों से महिलाएं नहीं निकल सकती हैं.
रोहित कुमार सिंह