नीतीश का पीएम मोदी पर तंज, कहा-मां गंगा अपने खोए बेटे को ढूंढ रही है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और कहा कि गंगा मैया अपने खोए हुए बेटे को ढूंढ़ रही है.

Advertisement
अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज कसा अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज कसा

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और कहा कि गंगा मैया अपने खोए हुए बेटे को ढूंढ़ रही है.

दरअसल, मौका था बिहार सरकार द्वारा आयोजित अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का जहां पर नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे. इस दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई 'नमामि गंगे ' कार्यक्रम का जिक्र किया और कहा कि ढाई साल बीत जाने के बाद भी नमामि गंगे कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य केवल गंगा को निर्मल बनाने का रहा है और अविरल गंगा को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है.

Advertisement

नमामि गंगे पर बोलते हुए ही नीतीश ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी जाने पर कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है, लेकिन जब पिछले दिनों वह वाराणसी गए तो वहां के लोग की कह रहे थे कि गंगा मां अपने बेटे को ढूंढ़ रही है, जो अब कहीं नहीं दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement