बिहार: CAA पर विरोध के दौरान पथराव मामले में 72 नामजद, 14 गिरफ्तार

मुंगेर में शनिवार को हुए हंगामे और पथराव के मामले में पुलिस ने आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय समेत 72 लोगों को नामजद बनाया है. अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

Advertisement
बिहार में विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो (PTI) बिहार में विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो (PTI)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

  • आरजेडी विधायक पर पूरबसराय थाने में केस दर्ज
  • घटना में शामिल 14 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार बंद बुलाया था. इस दौरान बिहार के कई इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आईं. एसपी गौरव मंगला के मुताबिक मुंगेर में शनिवार को हुए हंगामे और पथराव के मामले में पुलिस ने आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय समेत 72 लोगों को नामजद बनाया और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय पर पूरबसराय थाने में मामला दर्ज हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

सीएए के विरोध में आरजेडी के बिहार बंद को लेकर शनिवार सुबह बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की गई. राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) व अन्य सहयोगी दलों के सदस्य सुबह पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. पटना बस अड्डे पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की.

औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके अलावा पटना, अररिया, आरा, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली में भी लोग सड़कों पर उतरे और सड़क पर आगजनी की गई. इस दौरान बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

नवादा जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर सद्भावना चौक के पास आगजनी की और रास्ता जाम कर दिया. पटना की सड़कों पर रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी उतरे. उन्होंने सीएए का समर्थन और एनआरसी का विरोध करने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनपर अब लोगों का विश्वास खत्म हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement