हैदराबाद के बाद बिहार में भी सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज

कांग्रेस नेता की मांग है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ धारा 499, 500, 501 के तहत मुकदमा चलाया जाए.इससे पहले तेलंगाना कांग्रेस ने हैदराबाद पुलिस से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत की है.

Advertisement
सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी पर कांग्रेस के नेता शम्स शाहनवाज ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. कांग्रेस नेता ने शिकायत में कहा है कि बीजेपी सांसद की टिप्पणी से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है.

कांग्रेस नेता की मांग है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ धारा 499, 500, 501 के तहत मुकदमा चलाया जाए.इससे पहले तेलंगाना कांग्रेस ने हैदराबाद पुलिस से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत की है. सुब्रमण्यम स्वामी पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने कथित तौर पर राहुल गांधी को नशेड़ी कहा था. इससे पहले स्वामी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कांग्रेस महासचिव पीएल पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

पीएल पूनिया ने बताया कि हमने बाराबंकी के कोतवाली नगर में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पूनिया ने कहा कि हमने मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पहली बार राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले भी वो कई बार राहुल गांधी पर हमला बोल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement