Gopalganj: नासिक में सैन्य इलाके से पकड़े गए लड़के के परिवारवाले बोले- बेटा बेकसूर

नासिक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार गोपालगंज का संजीव कुमार देवलाली कैम्प रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी वस्ती में रहता है. वह सेना क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है. संजीव कुमार 2 अक्टूबर को देवलाली कैम्प में सैन्य अस्पताल इलाके की फोटो अपने मोबाइल से ले रहा था. जहां फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. 

Advertisement
नासिक में सैन्य इलाके की फोटो लेते पकड़ाया बिहार का लड़का. नासिक में सैन्य इलाके की फोटो लेते पकड़ाया बिहार का लड़का.

aajtak.in

  • नासिक,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • प्रतिबंधित क्षेत्र के फोटो लेने के दौरान गिरफ्तार युवक
  • देवलाली कैम्प रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में रहता है युवक
  • पाकिस्तान के व्हाट्सऐप ग्रुप पर फोटो भेजने के आरोप

महाराष्ट्र के नासिक के देवीलाली सैन्य इलाके के प्रबंधित क्षेत्र के फोटो लेने के दौरान गिरफ्तार युवक गोपालगंज का निवासी है. मामले का पता चलने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि कौन सी गलती हुई कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घर के सदस्यों को पता नहीं कि उसने कौन सी गलती की है.

बता दें कि नासिक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार गोपालगंज का संजीव कुमार देवलाली कैम्प रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में रहता है. वह सेना क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है. संजीव कुमार 2 अक्टूबर को देवलाली कैम्प में सैन्य अस्पताल इलाके की फोटो अपने मोबाइल से ले रहा था. जहां फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. 

Advertisement

इसी मौके पर कुछ सैनिकों ने उसे पकड़ लिया. जिसके मोबाइल में पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होने का मामला सामने आया. सैन्य इलाके की फोटो लेने और उन्हें पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के आरोप में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

संजीव बरौली थाना के सोनबरसा आलापुर गांव का रहने वाला है. इसके संबंध में जब संजीव कुमार के बड़े भाई मंजय कुमार और उनके दादा राघव भगत से पूछा गया तो दोनों अपनी गरीबी का रोना रोने लगे. 

संजीव के परिजनों को भी पता नहीं कि संजीव ने कौन सी गलती की है. उनका कहना है कि वह गलत किस्म का लड़का नहीं है. उसकी उम्र 21 वर्ष है ही. अच्छा स्वभाव का है. वहीं उसकी मां की हालत रोते-रोते बेहाल हो गई है. उसके आंसू नहीं रुक रहे हैं. (इनपुट-सुनील तिवारी)

Advertisement

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement