बीजेपी ने छेड़खानी के आरोपी एमएलसी लाल बाबू प्रसाद को पार्टी से निलंबित कर दिया है. लाल बाबू पर लोक जनशक्ति पार्टी की एमएलसी नूतन सिंह ने छेडखानी का आरोप लगाया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उनके अमर्यादित आचरण की शिकायत मिली थी, उसी आधार पर उन्हें पार्टी के सभी पदों से निलंबित किया गया और आज उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है.
मोदी ने कहा, 'इस मामले के सभी पहलूओं की जांच की गई और उसके बाद महिला एमएलसी की शिकायत पर कार्रवाई की गई. पहले महिला एमएलसी कुछ बोलने को तैयार नही थीं और जब उन्होंने खुलकर बताया, तब कार्रवाई हुई. तुरंत कार्रवाई हुई , कोई अविलंब नहीं हुआ.'
सुशील कुमार मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर भड़के हुए थे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने एमएलसी को बचाने में लगी है. मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'उन्होंने शहाबुद्दीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बना कर रखा है, जबकि वह कितने वर्षों से अभियुक्त हैं, वह तो हत्या के आरोपी हैं, जेल में हैं, उन्हें पार्टी से सस्पेंड करना तो दूर की बात, वो आरजेडी के सम्मानित मेंबर हैं. यही नहीं, लालू जी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जबकि वह भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं, हमने तो 36 घंटे में कार्रवाई की, लेकिन वर्षों बीत गए न ही शहाबुद्दीन पर कार्रवाई हुई और न ही लालू यादव पर, अगर हिम्मत है आरजेडी में तो कार्रवाई करे.'
उन्होंने कहा कि मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि शहाबुद्दीन के कारण बिहार बदनाम हो रहा है, कम से कम अपने सहयोगी दल से ये तो कहें कि शहाबुद्दीन को सस्पेंड करे, उन्हें कार्यकारिणी का मेंबर बनाए रखा है. लालू जी और लालू जी के बेटों को चाहिए कि किसी और को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं, क्योंकि जो भ्रष्टाचार के आरोपी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर रखे हैं, उन लोगों को तो बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.
मोदी ने कहा कि बीजेपी ने एमएलसी पर त्वरित कार्रवाई की है और मामला एथिक्स कमिटी के पास चला गया है, और हम लोगों ने भी विधान परिषद में आग्रह किया है कि कांग्रेस के नेता एमएलसी दिलीप चौधरी और जदयू के एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा, दोनों सदन के परिसर में भिड़ गए थे, मारपीट कर रहे थे, गाली-गलौच भी कर रहे थे, इस पर भी एथिक्स कमिटी को विचार करनी चाहिए.
सुजीत झा