NDA छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं मांझी, लालू-नीतीश को बताया भाई

मांझी ने यहां तक कहा कि वह नीतीश या लालू के साथ उनका कभी कोई मतभेद नहीं रहा. मांझी ने कहा कि नीतीश और लालू उनके भाइयों की तरह ही हैं.

Advertisement
लालू की इफ्तार पार्टी में नीतीश-मांझी लालू की इफ्तार पार्टी में नीतीश-मांझी

लव रघुवंशी / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

बिहार की राजनीति में जीतनराम मांझी को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व सीएम मांझी का रुख नीतीश कुमार के लिए फिर से बदलने लगा है. हाल ही में लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में दोनों नेता एक साथ बैठे नजर आए. दोनों जिस तरीके से मिले और आपस में बातचीत कर रहे थे, इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि मांझी जेडीयू में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

मांझी ने यहां तक कहा कि वह नीतीश या लालू के साथ उनका कभी कोई मतभेद नहीं रहा. मांझी ने कहा कि नीतीश और लालू उनके भाइयों की तरह ही हैं. मांझी ने कहा, 'हम तीनों भाई की तरह हैं और अब तीन अलग-अलग पार्टियों में हैं. जब तीनों भाई घर आते है, तो वे साथ खाते हैं. निजी संबंध राजनीतिक संबंध से अलग है.'

दुश्मनी के मूड में नहीं नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मांझी के साथ दुश्मनी को ज्यादा आगे ले जाने के मूड में नहीं हैं. इफ्तार पार्टी में मांझी से मिलने पर नीतीश ने कहा कि मांझी से मिलने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, 'रमजान के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल है. मांझी के आने से समस्या क्या है? यह एक सामाजिक आयोजन है.'

Advertisement

लालू ने भी मांझी को बताया भाई
आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी मांझी को अपने पाले में लाना चाहते हैं. बिहार की राजनीति में एक बड़े दलित चेहरे को वो महागठबंधन के दायरे में चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मांझी उनके पुराने भाई की तरह हैं.

लेकिन रविवार को लालू ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि मोदी मंत्रिमंडल में पासवान की जगह मांझी को मंत्री बनाया जाना चाहिए. पासवान बूढे हो गए हैं.

मांझी छोड़ सकते हैं NDA
सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट में जगह ना मिलती देख मांझी एनडीए का दामन छोड़ सकते हैं. वहीं बीजेपी को इससे खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर वो जेडीयू में शामिल होने की बात करते हैं, तो उसके बाद इस पर विचार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement