बीजेपी ने की नीतीश सरकार के कार्यकाल पूरे न होने की भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. नतीजों के तुरंत बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करना गैर भाजपाई दलों को काफी महंगा पड़ा जिसकी वजह से भाजपा को भारी बहुमत मिला, वहीं नीतीश के इस बयान को लेकर राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार उन पर हमले बोल रहे हैं.

Advertisement
रघुवंश प्रसाद ने नीतीश पर फिर बोला हमला रघुवंश प्रसाद ने नीतीश पर फिर बोला हमला

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. नतीजों के तुरंत बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करना गैर भाजपाई दलों को काफी महंगा पड़ा जिसकी वजह से भाजपा को भारी बहुमत मिला, वहीं नीतीश के इस बयान को लेकर राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार उन पर हमले बोल रहे हैं.

Advertisement

रघुवंश ने नीतीश कुमार पर उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ कर भाजपा को मौन समर्थन देने का आरोप लगाया था. जदयू और राजद के बीच टकराव की स्थिति को लेकर भाजपा ने कहा कि महागठबंधन सरकार बिखराव की ओर बढ़ रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं.

जिस तरीके से नोटबंदी के मुद्दे पर जदयू और राजद पूरी तरीके से बटा हुआ था हो, जिस तरीके से नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में नोटबंदी का विरोध करना भाजपा की जीत की वजह बताया मोदी का मानना है कि ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

नीतीश के खिलाफ रघुवंश प्रसाद सिंह के हमलावर तेवर का जवाब देते हुए जदयू नेताओं ने कहा कि रघुवंश खुद राजद में हाशिए पर है और दया के पात्र हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रसाद सिंह राजनीति में दया के पात्र हैं और वो समझ गए हैं कि नीतीश कुमार मौन रहकर भी क्या क्या कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement