बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का फार्मूला, संपन्न लोग वैक्सीन की चुकाएं कीमत, सरकार दे विकल्प

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, “यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे. प्रधानमंत्री की अपील पर जैसे समाज के समर्थ लोग गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ चुके हैं, वैसे ही इस कठिन दौर में वैक्सीन की कीमत चुकाने में भी पीछे नहीं रहेंगे.”

Advertisement
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी. (फाइल फोटो) बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी. (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • मोदी ने कहा- सरकार दे ऐसा विकल्प
  • कहा- इससे स्वास्थ्य संसाधन होंगे मजबूत
  • संपन्न लोग वैक्सीन की चुकाएं कीमत- सुशील मोदी

देश में कोविड-19 के वैक्सीन की अलग-अलग कीमत को लेकर मचे बवाल के पीछे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक नया फार्मूला दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि जो लोग संपन्न हैं और वैक्सीन की कीमत चुका सकते हैं. उन्हें सरकार के द्वारा यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वह ऐसा करें.

हालांकि, मोदी का कहना है कि सरकार का यह विकल्प संपन्न लोगों के लिए बाध्यकारी नहीं होना चाहिए बल्कि स्वैच्छिक होना चाहिए. मोदी ने किसी भी राज्य का नाम नहीं लिया मगर माना जा रहा है कि उनका इशारा और राज्य सरकारों के तरफ से जो अपने अपने प्रदेश में मुफ्त टीकाकरण करवा रही है जिसमें बिहार में शामिल है.

Advertisement

मोदी ने माना कि 1 मई से जब 18 साल से 45 साल की सीमा के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा तो इसकी वजह से सरकार के संसाधनों पर भारी दबाव पड़ेगा. इस हालात से निपटने के लिए मोदी ने यह फार्मूला सुझाया है कि कोविड-19 के दोनों टीके का कोई न्यूनतम मूल्य तय किया जाना चाहिए और यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि जो लोग टीके की कीमत चुका सकते हैं वह ऐसा अवश्य करें.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, “यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे. प्रधानमंत्री की अपील पर जैसे समाज के समर्थ लोग गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ चुके है वैसे ही इस कठिन दौर में वैक्सीन की कीमत चुकाने में भी पीछे नहीं रहेंगे.”

Advertisement

गौरतलब है कि भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा वैक्सीन की अलग-अलग कीमत रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ जहां भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की कीमत राज्यों के लिए 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये है. वही सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये की दर से खरीदनी पड़ेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement