जब बिहार विधान परिषद की लॉबी में भिड़ गए BJP के दो नेता

लालबाबू प्रसाद ने नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह जो खुद विधायक है, उनका हाथ किसी वजह से पकड़ लिया जो नीरज बबलू को नागवार गुजरा. इसी बात से नाराज नीरज बबलू ने फिर लालबाबू प्रसाद की जमकर धुनाई की.

Advertisement
आपस में भिड़े ये दोनों नेता आपस में भिड़े ये दोनों नेता

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बिहार विधान परिषद में बुधवार को उस वक्त अजीब स्थिति हो गई जब बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए और उन्होंने एक-दूसरे से मारपीट की. ये घटना विधान सभा परिषद की लॉबी में दोपहर के वक्त हुई जब बीजेपी के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू ने बीजेपी के पार्षद लालबाबू प्रसाद को पीट दिया.

मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने कहा कि लालबाबू प्रसाद ने नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह जो खुद विधायक है, उनका हाथ किसी वजह से पकड़ लिया जो नीरज बबलू को नागवार गुजरा. इसी बात से नाराज नीरज बबलू ने फिर लालबाबू प्रसाद की जमकर धुनाई की.

Advertisement

मामला फिर भी नहीं रुका, नीरज बबलू की इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए विधान परिषद के सभापति के पास चले गए. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद मामले को रफा दफा किया गया. सभापति के कक्ष से बाहर आते ही एक और जहां लाल बाबू प्रसाद ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया वहीं नीरज बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने भी कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है.

हालांकि बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लिया है और नीरज बबलू और लालबाबू प्रसाद दोनों को सुशील मोदी के आवास पर तलब किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement