शत्रुघ्न सिन्हा को बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी शख्स पार्टी के विचारों से ऊपर नहीं है. पार्टी लाइन से अलग चलने वाले पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केशव कुमार

  • पटना,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देशद्रोह के आरोपी जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का समर्थन करने को लेकर पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की कड़ी आलोचना की है. सोमवार को उन्होंने कहा है कि बीजेपी में पार्टी लाइन से अलग कोई नहीं चल सकता. जो ऐसा करेगा उसे पार्टी अलग कर देगी.

कानून के डर से बयान बदल रहा है कन्हैया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कन्हैया के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी शख्स पार्टी के विचारों से ऊपर नहीं है. गिरिराज ने कहा, 'पार्टी लाइन से अलग चलने वाले पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है.' सिंह ने कन्हैया पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून के डर से कन्हैया अब अपना बयान बदल रहा है. पहले भारत से आजादी और अब भारत में आजादी की बात कर रहा है.

Advertisement

कन्हैया की रिहाई पर खुश थे शत्रुघ्न सिन्हा
गौरतलब है कि पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कन्हैया को जमानत मिलने के बाद उसके भाषण की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वे कन्हैया को मिली रिहाई से बेहद खुश हैं. सिन्हा ने कहा था, 'मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वह खुद को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा, जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement