बिहार में सवर्ण आरक्षण बिल विधानसभा में पेश, आज हो सकती है चर्चा

बिहार विधानसभा में बुधवार को सवर्ण आरक्षण को लेकर चर्चा होगी जिसके बाद राज्य सरकार इसको विधानसभा और फिर विधान परिषद से पास कराएगी. दोनों सदनों से पारित होने के बाद बिहार में भी गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने की व्यवस्था बन जाएगी. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा देश में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने की व्यवस्था कर देने के बाद गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी इस कानून को अपने-अपने प्रदेश में लागू कर दिया है.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल-PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल-PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने को लेकर बिहार सरकार ने मंगलवार को विधानसभा के पटल पर बिल पेश कर दिया. केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% का आरक्षण देने को लेकर कानून पास होने के बाद इसे सभी राज्य सरकारों को भी अपनी-अपनी विधानसभा में पास कराना होता है ताकि यह पूरे देश में लागू हो सके. इसी को लेकर बिहार सरकार ने मौजूदा बजट सत्र में मंगलवार को बिल पेश किया.

Advertisement

माना जा रहा है कि बुधवार को सवर्ण आरक्षण को लेकर विधानसभा में चर्चा होगी जिसके बाद राज्य सरकार इसको विधानसभा और फिर विधान परिषद से पास कराएगी. दोनों सदनों से पारित होने के बाद बिहार में भी गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने की व्यवस्था बन जाएगी. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा देश में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने की व्यवस्था कर देने के बाद गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी इस कानून को अपने-अपने प्रदेश में लागू कर दिया है.

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले कैबिनेट की बैठक में ही आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण देने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी जिसके बाद मंगलवार को इसे विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पेश किया गया.

बिहार में 2,00,501.01 करोड़ का बजट पेश

Advertisement

इस बीच राज्य का बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि इस बार राज्य सरकार ने 2,00,501.01 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,76,990.27 करोड़ का था.

बता दें कि बिहार में इस कानून के बनने के बाद गरीब सवर्णों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10% आरक्षण की व्यवस्था करा दी जाएगी. इस कानून के बनने के कारण राज्य में पहले से लागू आरक्षण व्यवस्था पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने की व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई मौकों पर मांग उठाई है कि देश में जिसकी जितनी आबादी हो उसको उसी हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए. तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की है कि पिछड़ी जाति के आरक्षण को और बढ़ाना चाहिए.

शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर

बिहार सरकार के बजट में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शिक्षा पर सरकार ने सबसे ज्यादा जोर दिया है और इसके लिए 34,798.69 करोड़ का प्रावधान किया है. दिलचस्प बात यह है कि चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार ने इस बार आम लोगों पर कोई नया कर लागू नहीं किया है. शिक्षा के साथ-साथ सड़क निर्माण, स्वास्थ्य बिजली और पुलिस विभाग पर भी बजट में विशेष प्रावधान कर दिया गया है.

Advertisement

बजट में सड़क निर्माण को लेकर 17,923 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से ग्रामीण सड़क के लिए 10,918 करोड़ रुपये का प्रावधान है और बाकी अन्य सड़कों के निर्माण के लिए. प्रदेश में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए बजट में 8,894 करोड़ का प्रावधान किया गया है. अपना 10वां बजट पेश करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार ने 11.3 फीसदी विकास दर प्राप्त किया जो देश में सबसे ज्यादा है.

सुशील मोदी ने कहा कि राजधानी पटना में सीसीटीवी लगाने पर राज्य सरकार द्वारा 110 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बजट में बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भी ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के विस्तारीकरण पर 5,554 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार का बजट पेश करते हुए सुशील मोदी के तरफ से सबसे दिलचस्प बात यह नजर आई कि उन्होंने कई मौकों पर शेर-ओ-शायरी का सहारा लेते हुए दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement