‘बोल दो कोरोना हो गया’, सुशील मोदी का दावा- लालू ने किया BJP MLA को फोन, ऑडियो जारी

बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के चुनाव से पहले बीजेपी और राजद में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. सुशील मोदी ने पूर्व सीएम लालू यादव पर बीजेपी नेताओं को जेल से फोन करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
लालू यादव और सुशील मोदी में जंग (फाइल) लालू यादव और सुशील मोदी में जंग (फाइल)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • बिहार में स्पीकर पद के चुनाव से पहले सियासत तेज
  • सुशील मोदी का आरोप- विधायकों को फोन कर रहे लालू

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि लालू यादव ने जेल से ही भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को फोन कर उनके साथ आने का लालच दिया. बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है, उससे पहले ये सियासी हलचल तेज हो गई है. 

सुशील मोदी की ओर से ऑडियो जारी कर दावा किया गया है कि लालू यादव ने जेल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान को फोन किया, मंत्री पद का लालच दिया और उनके साथ आने को कहा. लल्लन पासवान बिहार की पीरपैंती विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Advertisement

ऑडियो में क्या है?
सुशील मोदी की ओर से जो ऑडियो जारी किया गया है, उसमें लालू यादव की ओर से बीजेपी विधायक को कहा जा रहा है कि वो स्पीकर के चुनाव के वक्त अनुपस्थित हो. बोल दो कि कोरोना हो गया है. जवाब में बीजेपी विधायक की ओर से कहा गया है कि वो पार्टी में हैं, ऐसे में दिक्कत होगी.

सुशील मोदी द्वारा जारी ऑडियो में लालू यादव विधायक से कहते नजर आ रहे हैं कि वो उनका साथ दें तो मंत्री बनाएंगे. (बता दें कि ये ऑडियो बीजेपी की ओर से जारी किया गया है, aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत

लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl

Advertisement
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020

देखें: आजतक LIVE TV 

लालू यादव ने जिन बीजेपी विधायक को फोन किया, उन लल्लन यादव का दावा है कि जब फोन आया तब वो सुशील मोदी के साथ ही थे. ऐसे में जब उनके पीए ने लालू यादव के फोन की जानकारी दी, तो वो हैरान हुए. लेकिन उन्होंने बाद में बात की.

अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के विधायक नीरज सिंह ने मांग की है कि लालू यादव को रांची से शिफ्ट करके तिहाड़ जेल में भेज देना चाहिए. हालांकि, राजद की ओर से कहा गया है कि सुशील मोदी का आरोप बेबुनियाद है और काफी लोग लालू यादव की आवाज निकाल सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी ने मंगलवार को ही एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक नंबर जारी करते हुए कहा था कि लालू यादव जेल से बीजेपी विधायकों को फोन कर रहे हैं. सुशील मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने जब वापस उस नंबर पर फोन किया तो लालू यादव ने ही फोन उठाया, जिसके बाद उन्होंने उनसे ऐसा ना करने को कहा.

गौरतलब है कि बिहार में इस बार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है. एनडीए के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. बिहार में ऐसा करीब 5 दशक के बाद हो रहा है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा हो. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement