बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में एक अभ्यर्थी की लापरवाही उस पर भारी पड़ गई है. दरअसल, STET 2019 की परीक्षा के लिए भरे गए फॉर्म में ऋषिकेश कुमार नाम के एक छात्र ने अपनी जगह मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरम की तस्वीर लगा दी. ऋषिकेश पास हो गए और उनके मार्केशीट पर मलयालम एक्ट्रेस की ही तस्वीर लगी रही.
इस मामले में बिहार बोर्ड (BSEB) ने अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार पर जानबूझकर अभिनेत्री की फ़ोटो इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है. साथ ही अभ्यर्थी का आवेदन भी रद्द कर दिया है. STET 2019 की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने खुद ही परीक्षा फॉर्म भरा गया था.
इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के एक अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने अपना परीक्षा फॉर्म भरते समय अपनी फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का फोटो अपलोड कर दी. BSEB ने सभी अभ्यर्थियों से गलती सुधारने की अपील की थी. इसके बावजूद भी ऋषिकेश कुमार ने अपनी फोटो में कोई सुधार नहीं किया गया और अभिनेत्री का ही फ़ोटो रहने दिया गया.
खास बात है कि ऋषिकेश कुमार के एडमिट कार्ड पर भी मलायम एक्ट्रेस की फोटो लगी रही और वह इसी एडमिट कार्ड से पेपर भी दे आया. बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के आयोजन के समय फ़ोटो त्रुटि के कारण कोई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न हो, इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आई डी आदि के आधार पर परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी गई थी.
इस परीक्षा में ऋषिकेश कुमार पास भी हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने फोटो नहीं बदलवाई. अब मार्कशीट की तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार बोर्ड हरकत में आ गया है और ऋषिकेश को नोटिस जारी करने के साथ ही उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड का कहना है कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
उत्कर्ष कुमार सिंह