बिहार: तेज प्रताप का दावा- उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ज्वाइन करेंगे RJD

Tej Pratap Yadav ने तेजस्वी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि जब तक लालू हैं, तब तक वे ही अध्यक्ष रहेंगे. वे जिस तरह संगठन चलाते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है. इसलिए अध्यक्ष तो वही रहेंगे.

Advertisement
तेज प्रताप यादव (File Photo) तेज प्रताप यादव (File Photo)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST
  • जल्द होने वाली है राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
  • नीतीश सरकार पर भी तेज प्रताप ने साधा निशाना

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने एक दावा कर सभी को चौंका दिया है. तेज प्रताप ने दावा किया है कि उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) ज्वाइन कर लेंगे. तेज प्रताप के इस दावे ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. 

Advertisement

तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब जल्द ही राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. हालांकि, इस बात को लेकर भी संशय है कि बैठक में तेज प्रताप उपस्थित रहेंगे या नहीं. 

तेज प्रताप ने हनीमून मनाकर लौटे तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि लालू यादव जब तक हैं, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे. वे जिस तरह से संगठन चलाते हैं, अध्यक्ष तो वहीं रहेंगे. तेज प्रताप ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी बात की. इस मुद्दे पर तेज प्रताप ने कहा कि इस बात में कुछ दम नहीं है. ये मुद्दा नया नहीं है. RJD ने शुरू से ही इसकी मांग की है. अब लोग नई-नई मांग कर रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा, 'मेरी मां ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस मांग को सबसे पहले सामने रखा था'

Advertisement

राजद से गठबंधन कर लें नीतीश

केंद्रीय बजट को लेकर नीतीश कुमार की तारीफ और जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से की गई आलोचना पर तेज प्रताप ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को निराशा हाथ लगी है, तो वे राजद में आ जाएं. नीतीश कुमार राजद से गठबंधन कर लें. हम पूरी तरह तैयार हैं. तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन मंगल पांडेय खुद ही अमंगल बने हुए हैं. उनके आवास में कचरा मिल रहा है. तेज प्रताप ने बालिका गृह कांड में सरकार को पूरी तरह लिप्त बताया और कहा कि भगवान इन्हें दंड देंगे.

4 दिन इंतजार करने को कहा

तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में घोटाले की सरकार है. रोजगार नहीं है. बिहार के शिक्षकों को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने मुकेश सहनी को अपना छोटा भाई बताया. तेज प्रताप ने कहा कि मेरी लगातार उनसे बातचीत हो रही है. मुकेश, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सभी राजद में आएंगे. बस चार दिन इंतजार करना है. तेज प्रताप के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेज प्रताप की खुद के घर में ही कोई वैल्यू नहीं है. राजनीतिक वैल्यू का तो सवाल ही नहीं उठता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement