'नीतीश कुमार सात जन्म तक BJP की ओर देखेंगे भी नहीं', NDA से नजदीकी की अटकलों पर बोले JDU चीफ ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म तक बीजेपी की ओर देखेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है कि उसकी तरफ थूकें भी नहीं. जेडीयू चीफ ने पूछा कि बीजेपी ने जो वादा किया था, क्या उसे पूरा किया है?

Advertisement
नीतीश कुमार और ललन सिंह (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और ललन सिंह (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एक बयान देकर उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी पर थूकने भी नहीं जाएंगे. 

G20 के डिनर में नीतीश कुमार का शिरकत करना, BJP से करीबी या फिर I.N.D.I.A. को मैसेज? जानिए क्या है 2024 वाला प्लान

Advertisement

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म तक बीजेपी की ओर देखेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है कि उसकी तरफ थूकें भी नहीं. जेडीयू चीफ ने पूछा कि बीजेपी ने जो वादा किया था, क्या उसे पूरा किया है? वो बस कानाफूसी करते हैं और क्या काम करते हैं. नीतीश कुमार से बीजेपी की नजदीकी कभी नहीं बढ़ेगी.  

क्या फिर एक बार बदलने वाली है बिहार की सियासत? मिल रहे हैं ये पांच बड़े संकेत

BJP या RJD... बिहार में किसे भारी पड़ेगी ठाकुर बनाम ब्राह्मण की लड़ाई? जानिए

ठाकुर विवाद पर भी बोले जेडीयू चीफ 

इसके अलावा बिहार में आरजेडी सांसद मनोज झा के एक बयान पर भी बवाल मचा हुआ है. दरअसल संसद में बोलते हुए मनोज झा ने कहा था कि हमें अपने अंदर के ठाकुर को मारने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता 'ठाकुर का कुआं' भी सुनाई थी. इस कविता पर मचे बवाल को लेकर जेडीयू चीफ ने कहा कि आरजेडी सांसद के बयान को गलत ढंग से परोसा गया है. जिस बयान पर विवाद है, वह कविता मनोज झा की नहीं है. उनका उद्देश्य किसी समाज को ठेस पहुंचाने का नहीं था. बीजेपी पार्टी का काम ही है, भ्रम फैलाना.  

Advertisement

'खुले में सांस कैसे ले रहे हैं... पता नहीं है क्या?' ठाकुर विवाद में चेतन आनंद पर RJD का खुलकर हमला

नीतीश कुमार ने की लालू यादव से मुलाकात 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर हुई यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली है. इससे पहले बीते सोमवार को नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे थे, लेकिन वहां लालू नहीं थे, इसलिए वह तेजस्वी से मुलाकात कर वापस लौट आए थे.

नीतीश के लिए दरवाजे ही नहीं, खिड़कियां भी बंद: BJP

ललन सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने बहुत पहले स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं. खिड़कियां भी बंद हैं. यह विषय हमारी तरफ से नहीं उठता है. यह उनके एक्टिविटी से ही बातें निकाल कर आती हैं. वह आरजेडी को डराते हैं. उनके स्वभाव में हो गया है. हमेशा वे इस बात को लेकर डरते हैं कि मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement