हाजीपुर पंचायत चुनाव: जमीन पर EVM, कारपेट पर चुनाव अधिकारी, EC टीम बदइंतजामी से हुई परेशान

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Polls) के दौरान बदइंतजामी सामने आई है. मतदान कराने पहुंची चुनाव आयोग की टीम को ना तो कुर्सी मिली, ना ही EVM आदि रखने की मेज.

Advertisement
हाजीपुर में बदइंतजामी (फोटो - ANI) हाजीपुर में बदइंतजामी (फोटो - ANI)

aajtak.in

  • हाजीपुर,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान बदइंतजामी
  • ना बैठने को कुर्सी ना EVM रखने को मेज मिली

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Polls) के दौरान बदइंतजामी की पोल खुल गई है. बुधवार को हाजीपुर में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान EVM जमीन पर रखी दिखी. वहीं चुनाव अधिकारी खुद कारपेट पर बैठे थे. इतना ही नहीं, लाइट की व्यवस्था ना होने पर मोटरसाइकल की लाइट में काम निपटाना पड़ा.

वोटर्स के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों ने भी इसकी शिकायत की. वोटिंग कराने हाजीपुर पहुंचे एक चुनाव अधिकारी ने कहा, 'यहां कोई इंतजाम नहीं है. हम लोग फर्श पर बैठे. बाद में किसी तरह कुछ कुर्सियों और टेबल का इंतजाम किया गया.' अधिकारियों के साथ-साथ वोटर्स ने भी माना कि वहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी.

Advertisement

मोटरसाइकल की रोशनी में किया काम

बता दें कि बिहार के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही थी. इस दौरान चुनाव आयोग के स्टाफ को ना तो कुर्सियां दी गईं ना ही मेज. मतदान और पीठासीन अधिकारी ने किसी तरह वहां मतदान को पूरा कराया.

जो तस्वीरें सामने आईं वे हाजीपुर के पानापुर लंगा ग्राम पंचायत की हैं. वहां EVM को जमीन पर रखना पड़ा, लाइटिंग की भी व्यवस्था नहीं थी. चुनाव कराने पहुंचे कर्मियों ने मोटरसाइकिल की रोशनी में अपना काम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement