बिहार: बाढ़ के बाद अब सुगौली में कटाव का डर, कई मंदिर और घर खतरे में

बिहार में मोतिहारी के सुगौली में बाढ़ से आई तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ के बाद अब लोगों को कटाव के कारण कई घरों और मंदिरों के अस्त्तिव का खतरा मंडराने लगा है.

Advertisement
बाढ़ के बाद अब सुगौली में मंडराने लगा कटाव का खतरा. बाढ़ के बाद अब सुगौली में मंडराने लगा कटाव का खतरा.

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • सिकरहना नदी कई जगहों पर कर रही है तेज़ी से कटाव
  • कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित

बिहार में मोतिहारी के सुगौली में बाढ़ (motihari flood) से आई तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ के बाद अब कटाव के कारण कई घरों और मंदिरों के अस्तित्व का खतरा मंडराने लगा है. सिकरहना नदी लगातार अपनी सीमाएं लांघ रही है और क्षेत्र के दर्जनों जगह तेजी से कटाव कर रही है जिससे कई जगह खतरा बना हुआ है.

Advertisement

ताज़ा मामला यहां के एक प्राचीन शिव मंदिर का है जिसे यहां के लोगों ने बड़ी मुश्किल से चंदा इकठ्ठा करके बनवाया था. लेकिन अब सिकरहना नदी की तेज धारा इस शिव मंदिर को काटने लगी है. बाढ़ के बाद अब कटाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं.

प्रखंड के गोढ़ीगावा में सिकरहना नदी की धारा गांव की ओर मुड़कर कटाव करने लगी है जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में है. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रकट किया.

खतरे में गांव का अस्तित्व

ग्रामीणों का कहना है कि प्रकृति की इस बेरुखी नजर और नदी की तेज बहती धारा गांव के समीप आ जाने से गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. सिकरहना नदी के दक्षिणी किनारे पर बसा गोढ़ीगावा गांव के शिव मंदिर के पास नदी ने कटाव शुरू कर दिया है. अगर नदी इसी प्रकार कटाव करती रही तो कुछ ही दिनों में गांव को बर्बाद करके रख देगी.

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी की धारा पश्चिम से पूरब की ओर थी लेकिन इस बार नदी की धारा दक्षिण दिशा की कटाव करते-करते गांव के समीप आ गई है. यदि समय रहते कटाव से बचाव नहीं किया गया तो पूरा गांव नदी के आगोश में चला जायेगा और सभी लोग बेघर हो जाएंगे. अब तक न कोई जनप्रतिधि या न ही अधिकारी इस मामले को देखने तक नहीं आए जिसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement