बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में तकरार, तेजस्वी यादव को लेकर भड़के नेता

महागठबंधन के घटक दल और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने साफ तौर पर कह दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं. जबकि आरजेडी ने तो पहले ही घोषणा कर दी थी कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव सीएम उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

  • तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं- हम
  • कॉर्डिनेशन कमेटी तय करेगी सीएम उम्मीदवार- हम

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने को लेकर महागठबंधन में दरार पैदा हो गई है. महागठबंधन के घटक दल और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने साफ तौर पर कह दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं.

Advertisement

पार्टी के तरफ से यह भी कहा गया कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह कॉर्डिनेशन कमेटी में फैसला होगा. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा “आरजेडी के कुछ तानाशाह नेताओं की वजह से अभी तक महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेता कौन होगा कॉर्डिनेशन कमेटी में ही तय होगा. इसलिए अभी यह बताना मुश्किल है कि महागठबंधन का नेता कौन होगा.”

रिजवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, मगर आरजेडी के तरफ से महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की कोई भी पहल नहीं की गई है ताकि यह पता चले कि महागठबंधन का नेता कौन होगा.

राहुल के शेर से छिड़ा सियासी मुशायरा, अब कांग्रेस ने राजनाथ पर किया शायराना तंज

Advertisement

आरजेडी ने पहले ही तेजस्वी के सीएम उम्मीदवारी की कर दी थी घोषणा

दानिश रिजवान ने आरजेडी को लताड़ते हुए इस बात की भी चेतावनी दे डाली कि जिस तरीके से महागठबंधन की 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई थी वैसे ही कुछ नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. दानिश रिजवान ने कहा कि अगर आरजेडी के तरफ से कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने में देरी होती है तो इसके नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव में काफी घातक हो सकते हैं.

सीमा विवाद पर बोला चीन- हालात स्थिर और नियंत्रण में, बातचीत जारी

बता दें, आरजेडी ने ढाई साल पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. ऐसे में महागठबंधन के अन्य घटक दलों में तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं मानने को लेकर जो स्थिति पैदा हुई है वह महागठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement