बिहार: लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव का IGIMS में निधन, परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी

लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव का गुरुवार को IGIMS में निधन हुआ. निधन की खबर मिलते ही तेजस्वी यादव IGIMS के लिए निकल पड़े.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव का निधन
  • परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव
  • सात भाई बहनों में चौथे नंबर पर आते थे महावीर

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े भाई का निधन हो गया. लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव का गुरुवार को IGIMS में निधन हुआ. निधन की खबर मिलने के बाद तेजस्वी यादव IGIMS के लिए निकल पड़े. तेजस्वी महावीर यादव के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे. वह महावीर यादव के परिजनों से मिले.

बता दें कि लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव ने आज IGIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली.  लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले ही महावीर को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. सात भाई-बहनों में महावीर यादव चौथे नंबर पर थे. लालू यादव के भाई-बहनों में सबसे बड़े का नाम मंगरु यादव, उनके बाद गुलाब यादव, मुकुंद यादव, महावीर यादव, गंगोत्री देवी, लालू प्रसाद यादव और शुकदेव यादव है.

Advertisement

हाल ही में हुआ था लालू की बड़ी बहन का निधन

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लालू यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का भी निधन हो गया था. चारा घोटाले में लालू यादव की सजा का ऐलान किया गया था जिसके बाद  गंगोत्री देवी की मौत हो गई थी. ऐसा कहा गया था  कि लालू यादव के सजा के ऐलान के चलते गंगोत्री देवी को सदमा लगा था.

गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तबीयत भी खराब है और फिलहाल वो दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. अगर लालू यादव भाई के श्राद्ध-कर्म में शामिल होना चाहेंगे तो हो सकता है कि उन्हें कोर्ट से परोल मिल जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement