JDU और BJP में सुलझा सीटों का बंटवारा, 16 सितंबर को हो सकता है ऐलान

आम चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मचे घमासान का अंत होता नजर आ रहा है, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत दिए हैं कि विवाद सुलझ गया है.

Advertisement
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

बिहार एनडीए में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे का मसला सुलझता नजर आ रहा है. इस बात के संकेत सोमवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिए जब उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच सीटों के बंटवारे का मसला लगभग सुलझ चुका है और इसको लेकर औपचारिक घोषणा 16 सितंबर को संभव है.

Advertisement

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पिछले महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों दलों के बीच इस मुद्दे को लेकर आगे बातचीत हुई है.

गौरतलब है, पिछले महीने अमित शाह से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी को 1 महीने का वक्त दिया था ताकि वह सीटों के तालमेल का फॉर्मूला एनडीए के सभी घटक दलों के सामने पेश करें ताकि लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर सभी घटक दलों के साथ आपसी सहमति बन सके.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर आखिरी चरण की बातचीत बाकी है जिसके बाद 16 सितंबर को इसको लेकर औपचारिक घोषणा की जा सकती है.

16 सितंबर को पटना में नीतीश कुमार के आवास पर जदयू के कार्यकारिणी की बैठक है और इस दौरान बीजेपी के साथ सीटों के तालमेल का ऐलान होगा.

Advertisement

यहां यह बताना जरूरी है कि सीटों के तालमेल पर औपचारिक घोषणा से पहले जदयू और बीजेपी के बीच काफी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. एक तरफ जहां जदयू ने 40 में से 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका तो वहीं एनडीए के दो अन्य घटक दलों लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 7 सीटें और 10 सीटों पर क्रमशः दावा ठोका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement