मंत्री पद के लिए बिहार कांग्रेस में खींचतान! MLA बोलीं- महागठबंधन सरकार बनाने में 'मैडम' की भूमिका अहम

बिहार में मंत्री मंडल विस्तार होना है. लेकिन उससे पहले बिहार कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई है. विधायक अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. एक विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनाने में 'मैडम' सोनिया गांधी की बड़ी भूमिका रही है.

Advertisement
बिहार में नीतीश कुमार CM और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की शपथ ले चुके हैं बिहार में नीतीश कुमार CM और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की शपथ ले चुके हैं

सुजीत झा

  • पटना,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

Cabinet Expansion in Bihar: बिहार में महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. एक तरफ जीतन राम मांझी जहां मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर नाराज बताये जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस में पद पाने के लिए होड़ मची हुई है. कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार पर दबाव बनाने के लिए सोनिया गांधी तक का जिक्र कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनवाने में 'मैडम' सोनिया गांधी की भूमिका अहम रही है. 
इन नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी ने ही बीच में मध्यस्थता कर सरकार का गठन करवाया है. मंत्रिपद को लेकर चल रही खींचातानी की भी खबरें हैं.

Advertisement

सोनिया गांधी की भूमिका को लेकर कयासबाजी का दौर पहले से जारी था. लेकिन अब उस पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने मुहर लगा दी है. प्रतिमा दास ने कहा है कि मैडम सोनिया गांधी ने महागठबंधन सरकार के गठन के लिए जिस तरीके से मध्यस्थता की भूमिका निभाई है, उससे उनको गर्व होता है.

कांग्रेस विधायक बोले- मैं यादव हूं, मुझे मंत्री बनाइए

इसी बीच खगड़िया से विधायक छत्रपति यादव द्वारा खुद को मंत्री बनाए जाने के लिए आलाकमान को पत्र लिखे जाने पर कांग्रेस के अंदर बवाल शुरू है. छत्रपति ने एक वीडियो भी जारी किया था, इसमें कहा गया था कि मैं यादव हूं, इसलिए मुझे मंत्री बनाइए.

यह भी पढ़ें - बिहार में सरकार बदलने से NDA को बड़ा नुकसान, आज हुए लोकसभा चुनाव तो 286 सीटें मिलने का अनुमान-सर्वे

Advertisement

दूसरे विधायक बोले- कम से कम 4 मंत्री पद मिलने चाहिए

दूसरी ओर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने एक कदम आगे बढ़कर महागठबंधन सरकार में हिस्सेदारी की मांग कर दी है. अजीत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस को कम से कम 4 सीटें मंत्री पद की मिलनी ही चाहिए. क्योंकि विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस का इतना हक बनता है.

वहीं कांग्रेस नेता प्रतिमा दास अबतक सिर्फ सरकार बनाने में 'मैडम' की भूमिका पर बात कर रही हैं. उनका कहना है कि मंत्री किसे बनना चाहिए इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ देना चाहिए. वह बोलीं कि मेरी तरफ से कोई दावेदारी पेश नहीं की जा रही है, हाईकमान का फैसला ही सर्वोपरि होगा.

खबर है कि सभी विभागों के बारे में महागठबंधन के बीच अंतिम फैसला हो जाएगा. कांग्रेस के नामों पर अंतिम मुहर कल दिल्ली में हाईकमान की तरफ से लगना तय है. बिहार कांग्रेस की तरफ से भक्त चरण दास नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं. यहां पार्टी हाईकमान के साथ उनकी बैठक होगी और नामों पर अंतिम मुहर भी लगेगी. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां ,संतोष मिश्रा समेत कई विधायक फिलहाल दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. ताकि आलाकमान के सामने अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें.

Advertisement

बिहार में फ्लोर टेस्ट यानी 24 अगस्त से ठीक पहले स्वतंत्रता दिवस के बाद 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. राज्य में बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने शपथ ली थी. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं.

बता दें कि महागठबंधन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं. वहीं सात दलों की ओर से 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी नीतीश कुमार ने राज्यपाल को मंगलवार को ही सौंप दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement