सामने आया अररिया में पुल से लाश फेंकने का सच

मीरगंज पुलिस ने इन 6 लाशों को मंगलवार को पुल से फेंका था. इससे पहले खबर आई थी कि जिन लाशों की पहचान नहीं हो पा रही है, उन्हें मिट्टी में दबा दिया जाए. लेकिन वायरल फोटो और वीडियो ने हाहाकार मचा दिया.

Advertisement
वायरल हुई थी तस्वीर वायरल हुई थी तस्वीर

सुजीत झा

  • अररिया,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

बिहार के अररिया में बाढ़ के कारण तबाही मच रही है. इसी तबाही का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मीरगंज पुल से लाशों को फेंका जा रहा था. अब इस मामले में डीएम हिमांशु शर्मा ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना के बाद लगातार इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

बता दें कि मीरगंज पुलिस ने इन 6 लाशों को मंगलवार को पुल से फेंका था. इससे पहले खबर आई थी कि जिन लाशों की पहचान नहीं हो पा रही है, उन्हें मिट्टी में दबा दिया जाए. लेकिन वायरल फोटो और वीडियो ने हाहाकार मचा दिया.

Advertisement

 

 

खराब हैं बिहार के हालात

अभी तक बिहार में बाढ़ के कारण 96 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं 119 लोगों की मौत हुई है. अकेले अररिया में ही अभी तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अररिया में पिछले शनिवार अचानक बाढ़ से जानमाल की काफी हानि हुई थी. पुलिस के मुताबिक, लगभग 15 शव बह कर आए हैं, जिसमें से 13 की पहचान हो चुकी है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि इनमें से 5 लाशें नेपाल से बहकर आईं थी, जिसे नेपाल पुलिस ने क्लेम भी किया है.

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अभी तक करीब 3.59 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं करीब 2.13 लाख लोगों को 504 रिलीफ कैंप में भेजा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement