बिहार के संगठन की मांग- देश से बाहर निकाली जाए जिन्ना की फोटो

फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद अम्मानुलाह सुपौलवी ने कहा कि सिंध शब्द को इसलिए हटाया जाए क्योंकि सिंध पाकिस्तान का एक अटूट हिस्सा है. राष्ट्रगान में जब-जब सिंध का नाम आता है तो देश से मोहब्बत करने वालों के लिए यह चिंता का विषय हो जाता है.

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संगठन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संगठन के नेता

सुजीत झा

  • पटना,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना विवाद के बिहार के दिनिया ह्यूमेन फाउंडेशन ने देशभर से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो हटाने की मांग की है. इसके अलावा संगठन की मांग है कि राष्ट्रीय गान से भी सिंध शब्द को हटाया जाए.

फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद अम्मानुलाह सुपौलवी ने कहा कि सिंध शब्द को इसलिए हटाया जाए क्योंकि सिंध पाकिस्तान का एक अटूट हिस्सा है. राष्ट्रगान में जब-जब सिंध का नाम आता है तो देश से मोहब्बत करने वालों के लिए यह चिंता का विषय हो जाता है. उन्होंने कहा कि आखिर पाकिस्तान के हिस्से में जो सिंध है उसका नाम राष्ट्रगान गाते वक्त बार-बार क्यों लिया जाता है.

Advertisement

अपनी मांग को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखा है जिसमें कहा गया है कि जिन्ना की तस्वीर को देश से बाहर निकाला जाये क्योंकि उनकी तस्वीर देखकर बंटवारे का जख्म ताजा हो जाता है. बंटवारे के लिए जो व्यक्ति जिम्मेदार है और जिसकी वजह से लाखों लोगों का खून बहा उसकी तस्वीर को देश में क्यों रखा जाये. संगठन की मांग है कि सिंध की जगह पर कश्मीर का नाम रखा जाये क्योंकि वो हमारे देश का अटूट हिस्सा है.

फाउंडेशन के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सिंध का नाम एक बार भी न लें और जल्द से जल्द राष्ट्रगान से सिंध शब्द को निकाला जाए. नेताओं ने मांग है कि संसद में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण विषय है. साथ ही अपील की गई कि जिन्ना की फोटो को देशभर से हटाना चाहिए क्योंकि उसके नाम से नफ़रत और दहशत का पैगाम जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement