मौत, मातम और मजबूरी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिली सूखी जमीन, मचान बनाकर दी मुखाग्नि

कुशेश्वरस्थान दरभंगा जिला का ऐसा प्रखंड है, जहां बाढ़ का पानी हर साल अपने साथ तबाही लाता है. ये इलाका बाढ़ के समय 6 महीने तक पानी से डूबा हुआ रहता है. यहां जिधर नजर जाएगी सिर्फ पानी ही पानी और नाव ही नाव चलती देखी जा सकती है. यूं कहें कि जिंदगी नाव के सहारे ही होती है.

Advertisement
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिली सूखी जमीन, मचान बनाकर दी मुखाग्नि(प्रतीकात्मक फोटो) बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिली सूखी जमीन, मचान बनाकर दी मुखाग्नि(प्रतीकात्मक फोटो)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में नाव पर निकली अंतिम यात्रा
  • शमशान में बाढ़ के पानी के कारण बांस का बनाया मचान

बाढ़ की मार झेलने वाले दरभंगा ज़िले के कुशेश्वरस्थान इलाके में बाढ़ के समय न सिर्फ जिंदगी को बचाये रखना बेहद चुनौती पूर्ण काम है बल्कि मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार करना उससे भी ज्यादा चुनौती भरा काम है. ऐसी की कुछ तस्वीर देखने को मिली कुशेश्वरस्थान के महिसुत गांव में. जहां बाढ़ के पानी के कारण श्मशान में सुखी जमीन नहीं मिली. ऐसे में यहां न सिर्फ शव को जलाना एक चुनौती था बल्कि शमशान तक पहुंचना भी कठिन था.

Advertisement

ऐसे में शव को कन्धा देते हुए लोगों ने नाव से श्मशान घाट तक की यात्रा की. साथ ही श्मशाम भूमि में बाढ़ के पानी लगे होने के कारण शव को जलाने के लिए बाढ़ के पानी के बीच करीब छह से सात फुट ऊंचा बांस का मचान बनाया गया फिर उस मचान पर मिट्टी की बनी एक कोठी को रखा गया और उसी कोठी में शव को रखा गया और कोठी में लकड़ी डाल कर दाह संस्कार किया गया.

बात इतने पर ही खत्म नहीं होती है. शव को मुखाग्नि देने के लिए भी इसी नाव के सहारे शव के चारों तरफ घूमकर आग देने का काम किया गया. बाढ़ के समय मौत, मातम और मज़बूरी की यह तस्वीर एक कड़वी हकीकत से सामना कराती नजर आती है.

बता दें, कुशेश्वरस्थान दरभंगा जिला का ऐसा प्रखंड है, जहां बाढ़ का पानी हर साल अपने साथ तबाही लाता है. ये इलाका बाढ़ के समय 6 महीने तक पानी से डूबा हुआ रहता है. यहां जिधर नजर जाएगी सिर्फ पानी ही पानी और नाव ही नाव चलती देखी जा सकती है. यूं कहें कि जिंदगी नाव के सहारे ही होती है.

Advertisement

यही कारण है कि जब कुशेश्वरस्थान के महिसौत गांव के  90 वर्षीय सिवनी यादव की मौत हो गई तो बाढ़ के पानी के कारण उनके अंतिम संस्कार की समस्या आन पड़ी. ऐसे में ग्रामीणों ने मजबूरी में एक तरकीब निकाली फिर श्मशान में पानी के बीच बांस का मचान बनाया और मुखाग्नि दी. 

इससे पहले शव को ग्रामीणों ने बकायादा गाजा बाजा के साथ नाव पर ही अंतिम यात्रा निकाली और नाव से ही शव को लेकर शमशान पहुंचे. मृतक के बेटे राम प्रताप यादव का कहना है कि पिता जी उम्र 90 साल से ज्यादा हो गई है और वो बीमार रहते थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement