बिहार: 45 मिनट तक ट्रेन की छत पर चला युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, अफसर रहे बेखबर

बिहार के दानापुर रेलवे मंडल के आरा स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब आरा स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढ़कर एक युवक ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक ट्रेन की छत पर कभी खड़ा होकर नाच रहा था तो कभी लेटकर करवटें बदल रहा था. इस दौरान युवक की करतूत से आरा स्टेशन पर यात्रियों के बीच उहापोह की स्थिति कायम हो गई.

Advertisement
आरा रेलवे स्टेशन (फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर) आरा रेलवे स्टेशन (फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुजीत झा

  • आरा ,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

बिहार के दानापुर रेलवे मंडल के आरा स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब आरा स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढ़कर एक युवक ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक ट्रेन की छत पर कभी खड़ा होकर नाच रहा था तो कभी लेटकर करवटें बदल रहा था. इस दौरान युवक की करतूत से आरा स्टेशन पर यात्रियों के बीच उहापोह की स्थिति कायम हो गई.

Advertisement

दरअसल बुधवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-2 के डाउन लाइन पर खड़ी उधना एक्सप्रेस ट्रेन की एसी-1 बोगी के छत पर अचानक एक युवक चढ़ गया और नाचने लग गया. ट्रेन के ऊपर चढ़े युवक को देख सभी यात्री डर गए. करीब 45 मिनट तक युवक ड्रामा करता रहा लेकिन रेलवे प्रशासन का कोई अधिकारी सुध लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा.

जिसके बाद स्थानीय यात्रियों ने इसकी तत्काल सूचना RPF पुलिस को दी. सूचना पाकर RPF पुलिस व आरा रेलवे स्टेशन के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन युवक नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने बिजली कटवा कर काफी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतारा.

Advertisement

पुलिस फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में आरा आरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात अधिकारी ने बताया, 'यात्रियों ने युवक की ट्रेन के ऊपर होने की सूचना दी, जिसके बाद हम लोगों ने फोन कर ट्रैक की बिजली कटवाई और सीढ़ी के सहारे युवक को नीचे उतारा. लोगों ने बताया कि युवक दानापुर से ही ट्रेन के ऊपर चढ़कर आ रहा था, जिसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. जब उससे पहचान और ट्रेन के ऊपर चढ़ने का मकसद पूछा गया तो वह कुछ भी बताने में सक्षम नहीं लग रहा था. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो युवक दानापुर रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन के ऊपर सोकर आ रहा था. जैसे ही युवक पर अन्य यात्रियों की नजर आरा स्टेशन पर पड़ी तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. बहरहाल आम लोगों के बीच इस घटना के बाद से रेलवे प्रशासन की बड़ी चूक की चर्चा तेजी से हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement