लालू के लालों पर बरसे नीतीश, कहा-पब्लिसिटी के लिए करते हैं मर्यादाहीन आचरण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पब्लिसिटी के लिए मर्यादाहीन आचरण करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राम कृष्ण / सुजीत झा

  • पटना,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पब्लिसिटी के लिए मर्यादाहीन आचरण करने का आरोप लगाया है.

नीतीश कुमार ने कहा, 'लालू यादव के दोनों बेटों का आचरण हास्यास्पद है. मैं इससे आहत तो नही हूं, लेकिन ये जिस तरह का आचरण कर रहे हैं, उसका समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. इनके आचरण का यही मतलब निकलता है कि अगर कोई बीमार पडे़, तो उसकी खबर भी नहीं लेनी चाहिए. ये लोग पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.'

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार ने मुंबई में हुए लालू प्रसाद यादव के ऑपरेशन के बाद उनका स्वास्थ्य जानने के लिए फोन किया था. इस पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि चार महीने में अब उन्हें हाल पूछने का मौका मिला है, जबकि एनडीए के सारे नेता लालू प्रसाद यादव का हालचाल पूछ चुके हैं.

नीतीश कुमार ने कहा, 'हमने एक बार नहीं चार बार लालू का हालचाल लिया है. एक बार राज्यसभा सांसद मनोज झा के फोन से और बाकी बार भोला यादव के फोन से. जिस दिन उनका ऑपरेशन हुआ, उसके अगले दिन मैंने भोला यादव को फोन किया, उस समय लालू को होश आ गया था. भोला यादव ने कहा लीजिए एक मिनट बात कर लीजिए और फिर हमने बात भी की थी.'

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, 'लालू यादव के साथ हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोई दुश्मनी नहीं है. हम चाहे किसी भी पार्टी में रहें, लेकिन अगर उनसे हमारा पहले से व्यक्तिगत सम्पर्क रहा है, तो हम निभाते हैं. हम उनकी बेटियों और बेटे की शादी में भी गए. सबमें जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'अब हम लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में अखबारों से जानकारी ले लेंगे, क्योंकि इसको लेकर हद से ज्यादा मर्यादाहीन आचरण हुआ हैं.'

तेजप्रताप यादव द्वारा अपने दरवाजे पर नो इंट्री का बोर्ड दिखाने पर नीतीश कुमार ने कहा, 'हमको हंसी आ रही थी. इसमें आहत करने की शक्ति नहीं थी. दरअसल, ये लोग पब्लिसिटी पाने के लिए कुछ भी करते हैं, लेकिन जानते नहीं हैं कि समाज के लोगों पर इसका क्या असर पड़ता है. समाज में केवल उन्हीं के समर्थक नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि इनको मर्यादाहीन आचरण नहीं करना चाहिए, जो लालू के हालचाल पूछने पर किया गया, वो पूरे समाज के वातावरण को घृणित करने वाला है. अब भविष्य में उनका हालचाल कौन पूछेगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement