आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच चल रहे विवाद में अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और सांसद चिराग पासवान भी कूद पड़े हैं. चिराग पासवान ने कहा है कि दोनों भाइयों के बीच पार्टी की बागडोर संभालने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.
आज तक से खास बातचीत में चिराग पासवान ने दोनों भाइयों के बीच चल रहे मतभेद पर कहा कि वह तेज प्रताप और तेजस्वी को अपना छोटा भाई मानते हैं, और बड़ा भाई होने के नाते दोनों के बीच चल रहे विवाद पर उन्हें चिंता हो रही है.
चिराग ने कहा कि चुनाव से पहले दो भाइयों का अलग-अलग रास्ता अपना लेना महागठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है और इससे महागठबंधन को चुनाव में नुकसान पहुंचेगा. चिराग ने कहा कि इस परिवार का 2 सदस्य अगर अलग राह चुन लें तो पार्टी का नुकसान होना तय है.
तेज प्रताप के द्वारा लोकसभा चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ 20 जगह अपने उम्मीदवार उतारने के फैसले को लेकर चिराग ने कहा कि पारिवारिक मतभेद को राजनीतिक मतभेद का कारण नहीं बनने देना चाहिए. चिराग पासवान ने उम्मीद जताई कि दोनों भाई अपने आपसी झगड़े को बैठ कर सुलझा लेंगे.
चिराग पासवान ने उम्मीद जताई कि तेजस्वी यादव ज्यादा सुलझे हुए देता है और वह इस पूरे विवाद को सुलझा लेंगे. हालांकि, तेजस्वी पर तंज कसते हुए चिराग ने यह भी कहा कि पिछले दिनों महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे विवाद को तेजस्वी ठीक से नहीं संभाल पाए.
गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के बागावती तेवर से परिवार पर संकट है. तेज प्रताप के इस रवैये से महागठबंधन के नेताओं को भी चिंता है. उनका मानना है कि चुनाव के वक्त इस तरह के परिवारिक झगड़े का असर कहीं वोट बैंक पर न पड़ जाए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
रोहित कुमार सिंह