Bihar Caste Census Report: बिहार में यादव 14%, राजपूत 3.45%, जानें कितनी है ब्राह्मणों और भूमिहारों की आबादी

Bihar Caste Census Survey: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी है.

Advertisement
बिहार में जारी हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े बिहार में जारी हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े

aajtak.in

  • पटना,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Bihar Caste Census Survey: बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक हो गए हैं. बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह, जिनके पास मुख्य सचिव का प्रभार है ने आज अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट जारी की. बिहार सरकार की तरफ से बिहार जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है. इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी है.

Advertisement

बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट

जाति  आबादी
यादव 14 फीसदी
भूमिहार  2.86 फीसदी
कुर्मी 2.87 फीसदी
मुसहर  3 फीसदी
ब्राह्मण 3.66 फीसदी
राजपूत 3.45 फीसदी
   

ये भी पढ़ें: '36% अत्यंत पिछड़ा, 27% पिछड़ा वर्ग...', बिहार सरकार ने जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े

धर्म के आधार पर भी सामने आया आंकड़ा

धर्म     आबादी   प्रतिशत
हिन्दू 107192958 81.99%
इस्लाम 23149925 17.70%
ईसाई 75238 0.05%
सिख 14753 0.011%
बौद्ध 111201 0.0851%
जैन 12523 0.0096%
अन्य धर्म 166566 0.1274%
कोई धर्म नहीं 2146 0.0016%

बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी?

वर्ग                           आबादी प्रतिशत%
पिछड़ा वर्ग 35463936 27.12%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 47080514 36.0148%
अनुसूचित जाति 25689820 19.6518%
अनुसूचित जनजाति 2199361 1.68%
अनारक्षित  20291679 15.5%

लालू ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा किआज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं. बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया.ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मनाना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो. केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे.'

ये भी पढ़ें:  बिहार में 63% OBC, 15.2% जनरल.. किस वर्ग की कितनी हिस्सेदारी? जातिगत जनगणना के 10 बड़े फैक्ट

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement