‘दस साल तक PM पद की वैकेंसी नहीं’, कुशवाहा के बयान के बाद जदयू-भाजपा में जुबानी जंग

नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मटेरियल बताने वाले बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ी है. भारतीय जनता पार्टी और जदयू के बीच में बयानबाजी का दौर जारी है.

Advertisement
नीतीश कुमार को बताया था पीएम पद का मटेरियल (फाइल फोटो: PTI) नीतीश कुमार को बताया था पीएम पद का मटेरियल (फाइल फोटो: PTI)

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • पीएम पद के मटेरियल को लेकर बयान पर जंग
  • जदयू और बीजेपी के नेताओं में बयानबाजी

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए गए एक बयान ने बिहार (Bihar) की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिन कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी प्रधानमंत्री लेवल के मटेरियल हैं, अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसपर पलटवार किया जा रहा है. 

बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सम्राट चौधरी ने इस बयान पर टिप्पणी की है कि अगले दस साल तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. 

Advertisement

सीएम पद को लेकर भी जंग !

इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब ये भी कहा गया कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के मटेरियल हैं, तो भाजपा में भी मुख्यमंत्री पद के कई मटेरियल हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा की ओर से पलटवार किया गया. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पांच साल का कार्यकाल पूरे होने से एक घंटे पहले तक भी कोई नीतीश कुमार को कोई मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा सकता है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बयान दिया था कि मटेरियल की कमी थोड़े ही है लेकिन जनता के वोट से सरकारें बनती हैं और PM-CM बनते हैं. हम बिहार के हित मे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं, अगर हम मजबूत होंगे तो गठबंधन भी मजबूत होगा, हमारा CM बनना तय है.

उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद शुरू हुई बहस

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक बयान दिया था कि देश में कई प्रधानमंत्री पद के मटेरियल नेता हैं और नीतीश कुमार उन्हीं में से एक हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी देश में कई पीएम मटेरियल हैं. 

इस बयान पर जब टिप्पणियां आनी तेज़ हुईं तब नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. तब नीतीश कुमार ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है, हम काहे के लिए रहेंगे. हम लोगों को इन चीजों में दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement