बिहार: नीतीश के मंत्री ने स्पीकर को दिखाई उंगली, कहा- बहुत व्याकुल नहीं होइए

आज बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने सारी सीमाएं लांघ दी. एक सदस्य के पूछे सभी सवालों के ऑनलाइन जवाब न मिलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि ज्यादा व्याकुल नहीं होइए.

Advertisement
सदन में मंत्री सम्राट चौधरी सदन में मंत्री सम्राट चौधरी

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • मंत्री सम्राट चौधरी ने लांघी मर्यादा
  • स्पीकर से बोले- व्याकुल मत होइए

बिहार विधानसभा में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे सदन की मर्यादा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष, सदन में अमर्यादित शब्दों का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते दिनों स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर पक्षपात के आरोप लगे तो उन्होंने मंगलवार को पक्ष और विपक्ष के नेताओं को कड़े शब्दों में सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी.

Advertisement

आज बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने सारी सीमाएं लांघ दी. एक सदस्य के पूछे सभी सवालों के ऑनलाइन जवाब न मिलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मंत्री से पूछ रहे थे. मंत्री का दावा था कि उन्होंने 16 में से 14 सवालों का ऑनलाइन जवाब भिजवा दिया है, जबकि अध्यक्ष का कहना था कि 16 सवालों में से उन्हें सिर्फ 11 सवालों के जवाब मिले हैं.

बातचीत के दौरान ही मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को 'ज्यादा व्याकुल न होने' की सलाह दे डाली. विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत मंत्री को टोकते हुए ये शब्द वापस लेने को कहा, लेकिन मंत्री ने अध्यक्ष को उंगली दिखाते हुए कहा कि आप ऐसे निर्देश नहीं दे सकते, आप ऐसे सदन नहीं चला सकते.

इस दौरान मंत्री ने एक बार फिर अध्यक्ष को 'व्याकुल न होने' की नसीहत दे दी, जिसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बयान के लिए सदन में माफी मांगी और कहा कि मैं आसन का सम्मान करता हूं, मेरी ऐसी कोई भावना नहीं थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement