बिहार में 24 MLC का कार्यकाल आज हो जाएगा खत्म, उच्च सदन में घटेगी BJP की ताकत

बिहार में 24 विधान परिषद सदस्य की सीटें आज खाली हो रही है. ऐसे में बिहार विधान परिषद में सदस्‍यों की संख्‍या 75 से घटकर 51 हो जाएगी. कोरोना संकट के चलते प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं, जिसका असर स्थानीय निकाय के द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद के चुनाव पर भी पड़ा है. बिहार के उच्च सदन में बीजेपी और जेडीयू की संख्या घटकर आधी हो जाएगी.

Advertisement
बिहार विधान परिषद बिहार विधान परिषद

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • बिहार में 24 एमएलसी सीटें खाली हो रही हैं
  • बीजेपी सदस्यों की संख्या घटकर 14 हो जाएगी
  • पंचायत चुनाव के चलते एमएलसी चुनाव टले

बिहार के 20 विधान परिषद सदस्‍यों का कार्यकाल शुक्रवार यानी 16 जुलाई को खत्म हो रहा है जबकि चार सीटें पहले से रिक्त हैं. इस तरह से कुल 24 सीटें रिक्त हो जाएंगी. ऐसे में बिहार विधान परिषद में सदस्‍यों की संख्‍या 75 से घटकर 51 हो जाएगी.  कोरोना संकट के चलते प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं, जिसका असर स्थानीय निकाय के द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद के चुनाव पर भी पड़ा है. इसके बाद बिहार के उच्च सदन में बीजेपी और जेडीयू की संख्या घटकर आधी हो जाएगी. 

Advertisement

इन सदस्यों का कार्यकाल पूरा

राज्य में 20 एमएलसी का कार्यकाल 16 जुलाई, 2021 को खत्म हो रहा है, उनमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्‍ना जी पांडेय, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्‍ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरिनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद शामिल हैं. इनके अलावा नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्‍य नारायण पांडेय और राजेश राम का कार्यकाल भी खत्‍म हो रहा है.  

वहीं, चार विधान परिषद के पद पहले से खाली हैं. इनमें एक सदस्य का निधन हो चुका है जबकि अन्‍य तीन विधायक बन चुके हैं. आरजेडी के टिकट पर रीतलाल यादव दानापुर से विधायक हो गए तो सीतामढ़ी से आरजेडी के विधान पार्षद दिलीप राय जेडीयू से विधायक बने हैं. इसके अलावा जेडीयू के ही एमएलसी मनोज यादव भी विधायक बन चुके हैं जबकि दरभंगा के बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह का निधन हो गया था. इस तरह से कुल 24 विधान परिषद की सीटें खाली हो रही हैं. 

Advertisement

पंचायत चुनाव के चलते सीटें रिक्त

बता दें कि विधान परिषद की जिन 24 सीटों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, वो स्थानीय निकाय से निर्वाचित होकर राज्य के उच्च सदन पहुंचे थे. ये चुनाव ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला पर्षद के सदस्य के द्वारा किया जाता है. इसके अलावा नगर पंचायत, नगर पर्षद और नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों के अलावा छावनी बोर्ड के सदस्य स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार के माध्यम से निर्वाचित होने वाले सदस्यों का चुनाव करते हैं. 

बिहार में कोरोना के चलते पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं, जिसके चलते 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव समय पर नहीं कराए गए हैं. ऐसे में अब ये पद तब तक खाली रहेंगे, जबतक बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो जाता. इसके चलते शनिवार को विधान परिषद की दलगत संख्‍या भी बदल जाएगी. इसका असर बीजेपी और जेडीयू की विधान परिषद सदस्यों की संख्या पर पड़ रहा है. 

राज्य में विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है, उनमें सबसे अधिक बीजेपी के हैं. बिहार उच्च सदन में बीजेपी के कुल 26 विधान परिषद  है, जिनमें से 12 स्थानीय निकाय से निर्वाचित सदस्य हैं. विधान परिषद में बीजेपी की संख्या अब 14 रह जाएगी. वहीं, जेडीयू के कुल 29 विधान परिषद सदस्य हैं जो अब घटकर 23 रह जाएंगे. वहीं, कांग्रेस के एक और आरजेडी के भी एक एमएलसी की संख्‍या कम होगी. हालांकि, बिहार विधान परिषद में अभी भी एनडीए का पलड़ा भारी है. 

Advertisement


इन MLC सीटों पर पड़ेगा असर

पंचायत चुनाव के चलते जिन 24 विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव बाधित हुआ है, उनमें पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, गया सह जहानाबाद सह अरवल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र,औरंगाबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सीवान स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, गोपालगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र,पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

वहीं, पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र व मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही वैशाली स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र,समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र और मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र है. 

बेगूसराय सह खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र और कटिहार स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की सीटें शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement