बारामूला में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिजनों को 36-36 लाख का मुआवजा और नौकरी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो दिन पहले एक आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और जहानाबाद जिला के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा शहीद हो गए थे.

Advertisement
सीआरपीएफ के दो जवान शहीद सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • शहीद जवानों के आश्रितों को 36-36 लाख का मुआवजा
  • सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
  • बारामुला में आतंकियों से लड़ने के दौरान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से लोहा लेते हुए बिहार के दो बेटे शहीद हो गए. ये दोनों ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान थे. इनकी शहादत पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रित का नौकरी देने का ऐलान किया है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो दिन पहले एक आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और जहानाबाद जिला के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा शहीद हो गए थे. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जवान खुर्शीद खान और जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.

और पढ़ें: महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बयान, बिहार चुनाव की वजह से सुशांत की मौत पर हो रही राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement