जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से लोहा लेते हुए बिहार के दो बेटे शहीद हो गए. ये दोनों ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान थे. इनकी शहादत पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रित का नौकरी देने का ऐलान किया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो दिन पहले एक आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोषिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और जहानाबाद जिला के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अइरा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा शहीद हो गए थे.
मुख्यमंत्री ने जवान खुर्शीद खान और जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.
और पढ़ें: महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बयान, बिहार चुनाव की वजह से सुशांत की मौत पर हो रही राजनीति
मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाएगी."
aajtak.in