अर्जित चौबे की गिरफ्तारी से साफ है कि बिहार में कानून का राज है: JDU

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने शनिवार की देर रात पटना से गिरफ्तार किया गया, हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इससे पहले शनिवार को ही अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत की याचिका भागलपुर कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

Advertisement
अर्जित शाश्वत चौबे अर्जित शाश्वत चौबे

परमीता शर्मा / सुजीत झा

  • पटना,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे के जेल जाने के बाद लोगों को एहसास हो ही गया होगा कि बिहार में कानून का राज चलता है. इस पूरे मामले से उन्हें कानून के अनुपालन का एहसास हो गया होगा. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अर्जित ने पुलिस की दबिश की वजह से अपनी गिरफ्तारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्जित खुद को बेगुनाह बताता है तो वह कोर्ट को बताए जनता को बताने से क्या होगा?

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने शनिवार की देर रात पटना से गिरफ्तार किया गया, हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इससे पहले शनिवार को ही अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत की याचिका भागलपुर कोर्ट ने खारिज कर दी थी. उसके बाद पुलिस को कुर्की जब्ती का आदेश भी मिल गया था. अर्जित पर बिना प्रशासन की इजाजत शोभायात्रा निकालना और दंगा फैलाने का आरोप है. अर्जित को रविवार को भागलपुर कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तारी के वक्त लगे 'जय श्री राम' के नारे

इससे पहले गिरफ्तारी को लेकर अर्जित शाश्वत ने एक बार फिर सफाई दी. शाश्वत का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश के तहत सभी झूठे आरोप लगाए गए हैं. गिरफ्तारी के वक्त अर्जित के समर्थकों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. वहीं गिरफ्तारी के बाद सांसद पिता से मिलने वाली मदद को लेकर सवाल के जवाब में अर्जित शाश्वत ने कहा, 'वो मुझे क्यों नहीं बचाएंगे, पिता का काम होता है कि सही काम में बच्चे का साथ देना. अगर मैं गलत होता, तो मेरे पिता कभी सामने नहीं आते.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement