अररिया लोकसभा सीट से जुड़ी है नीतीश की साख तो तेजस्वी का भविष्य

2014 लोकसभा चुनाव में अररिया सीट पर आरजेडी ने फतह हासिल की थी और पार्टी के सांसद तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को हराया था. पिछले साल तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी जिस पर उपचुनाव कराए गए.

Advertisement
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह / परमीता शर्मा

  • पटना,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:25 AM IST

11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं और दिलचस्प बात यह है कि उपचुनाव के नतीजों पर एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का भविष्य.

2014 लोकसभा चुनाव में अररिया सीट पर आरजेडी ने फतह हासिल की थी और पार्टी के सांसद तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को हराया था. पिछले साल तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी जिस पर उपचुनाव कराए गए.

Advertisement

गौरतलब है कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में अररिया लोकसभा सीट में आरजेडी का सीधा मुकाबला बीजेपी से था जिसमें 8 जिलों पर जीत हुई थी लेकिन 11 मार्च को हुए उपचुनाव में आरजेडी का मुकाबला केवल बीजेपी उम्मीदवार से नहीं बल्कि बीजेपी- जेडीयू गठबंधन के साझा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह से हुआ.

इन चुनावों के नतीजे इस ओर इशारा करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ एक बार फिर से वापस आ जाने से अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कोई कमाल कर पाते हैं? जाहिर सी बात है, पिछले साल महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार के लिए यह पहली चुनावी परीक्षा है और चुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री के लिए साख का सवाल है.

वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक भविष्य के लिए भी अररिया लोकसभा सीट पर जीत बेहद जरूरी है. यह सीट अब तब तक आरजेडी के पास थी और ऐसे में तेजस्वी यादव ने पुरजोर कोशिश की ताकि इस सीट पर आरजेडी की जीत हो. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में यह तेजस्वी यादव की पहली चुनावी परीक्षा है.

Advertisement

लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में रांची के जेल में सजा काट रहे हैं. अररिया लोकसभा सीट पर तेजस्वी ने काफी प्रचार किया है ताकि यहां से तस्लीमुद्दीन के बेटे और सरफराज आलम की जीत सुनिश्चित की जा सके. अगर आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की अररिया लोकसभा सीट से जीत होती है तो यह जीत कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव के लिए भी राजनीतिक तौर पर बड़ी जीत होगी और उनका भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement