बिहार के मधुबनी जिले में व्यवहार न्यायालय के जज के साथ मारपीट का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं. पुलिसकर्मियों ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) अविनाश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
झंझारपुर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) अविनाश कुमार से मारपीट का मामला सामने आया. पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था. जज अविनाश कुमार आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
पुलिसकर्मियों ने भी दर्ज कराया मामला
जज पर हमले के आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों ने सिर्फ तीन लोगों को अपने बयान में अभियुक्त बनाया है जबकि पहले 11 वकीलों का भी नाम दर्ज करवाया था जिन्होंने कथित तौर पर उनपर हमला किया था.
बेंता पुलिस ने भी आरोपियों के दूसरे बयान को ही रजिस्टर्ड किया है. अभी दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जज पर गाली गलौज करने का लगाया आरोप
बता दें की दोनों आरोपी घोघरडीहा थाना में कार्यरत हैं जिसमें एक गोपाल प्रसाद घोघरडीहा थाना के थानाध्यक्ष हैं वहीं दूसरा आरोपी उसी थाना में SI के पद पर है. बेंता पुलिस के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे जख्मी हालत में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों ने अपनी मर्जी से बिना किसी भय के बयान दर्ज़ करवाया.
आरोपी पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में जज अविनाश कुमार और उनके सहयोगियों पर गाली गलौज करने, मर्यादा भंग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
गोपाल प्रसाद ने कहा कि उन्होंने टॉयलेट में छिपकर ADJ के सहयोगियों से अपनी जान बचाई और जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब वो शौचालय से बाहर निकले. गोपाल प्रसाद ने आरोप लगाया कि अगर टॉयलेट का दरवाजा टूट जाता तो उन्हें जान से मार दिया जाता.
रिपोर्ट के मुताबिक ADJ अविनाश कुमार पर SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार ने हमला उस वक्त किया था जब किसी मामले में बहस हो रही थी. आरोप है कि जज की बातों से नाराज होकर गोपाल प्रसाद और अभिमन्यु कुमार ने उनपर अचानक हमला कर दिया और उनसे मारपीट करने लगे. इसके बाद एक आरोपी ने जज पर पिस्टल तान दी.
इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और 29 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें:
अभिषेक कुमार झा