बिहार: 'जिस जहरीली शराब से हुई थी लोगों की मौत वो मैंने ही सप्लाई की,' खुद कुबूल रहा शख्स

बिहार में इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि बीते दिनों जहरीली शराब पीने की वजह से जो मौत हुई थी, वो उसी ने सप्लाई की थी.

Advertisement
जहरीली शराब को लेकर युवक ने किया सनसनीखेज दावा जहरीली शराब को लेकर युवक ने किया सनसनीखेज दावा

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • बिहार में जहरीली शराब को लेकर युवक ने किया सनसनीखेज दावा
  • वायरल वीडियो में युवक ने कहा, जिस शराब से मौत हुई वो मैंने ही सप्लाई की

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बीते दिनों भागलपुर और उसके आसपास जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी. अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि जिस जहरीली शराब से लोग मरे थे वो उसी ने सप्लाई की थी.

Advertisement

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक युवक कह रहा है कि बीते दिनों जिस जहरीली शराब से मौत हुई थी, उसकी आपूर्ति मेरे द्वारा ही की गई थी. शराब लाया था और उसे बेचा था. वीडियो में जब युवक से पूछा जाता है कि उसे पुलिस का डर नहीं है तब वो कहता है कि इसके लिए प्रशासन को मोटी रकम दी जाती है.

वायरल वीडियो में शख्स खुद को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहने वाला बता रहा है. वीडियो में ये सनसनीखेज दावा कर रहे शख्स का नाम भरत कुमार है.

वीडियो में प्रशासन को चुनौती देते हुए वह कह रहा है कि रोज मोजाहिदपुर थाने के सामने नाश्ता करने जाता है लेकिन उसे कोई नहीं पकड़ता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जिले के एसएसपी बाबूराम ने कहा- मैंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है. वीडियो देखने के बाद कार्रवाई का आदेश दूंगा.

Advertisement

होली के दौरान हुई थी कई लोगों की मौत

बता दें कि बिहार में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 10 से ज्यादा मौत भागलपुर से सटे बांका और उसके आसपास के इलाकों में हुई थी.

भागलपुर के नाथनगर इलाके के साहेबगंज में हुई मौतों के बाद परिजनों का कहना है कि सभी ने होली के दिन शराब का सेवन किया था. मृतक विनोद यादव की पत्नी ने कहा कि शराब पीने के बाद से ही उनके पति की तबीयत कुछ खराब होने लगी. जब तक लोग कुछ कर पाते, विनोद ने दम तोड़ दिया.

इस घटना में संदीप यादव, विनोद राय, मिथुन कुमार, नीलेश कुमार की मौत की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा एक युवक शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. (इनपुट - राजीव सिद्धार्थ)

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement